scorecardresearch
 

बड़े राज्‍यों में गुजरात व महाराष्‍ट्र बेहतर: रिपोर्ट

आपका राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन जैसे जरूरी क्षेत्रों में कितनी तरक्की कर रहा है? कहीं आर्थिक विकास, निवेश अपभोक्ता बाज़ार में विकास के मामले में आपका राज्य पिछड़ तो नहीं रहा. इन तमाम सवालों का जवाब देता इंडिया टुडे का राज्यों का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी हो चुका है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे का राज्यों का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी
इंडिया टुडे का राज्यों का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी

आपका राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन जैसे जरूरी क्षेत्रों में कितनी तरक्की कर रहा है? कहीं आर्थिक विकास, निवेश अपभोक्ता बाज़ार में विकास के मामले में आपका राज्य पिछड़ तो नहीं रहा. इन तमाम सवालों का जवाब देता इंडिया टुडे का राज्यों का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी हो चुका है. देखें कि आपका राज्य तरक्की के किस पायदान पर है.

राज्यों में विकास का पूरा लेखा-जोखा समेटे इंडिया टुडे की नवीं स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे रिपोर्ट जारी हुई. मंच पर देशभर के तमाम मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा लगा था. हर कोई उत्सुक था यह जानने को कि राज्यों की तरक्की को कड़े मापदंडों पर परखती देश की सबसे विश्‍वसनीय रिपोर्ट पर उन्हें कौन सा पायदान मिला.

राज्यों के प्रदर्शन में आए सुधार को सात अलग-अलग मापदंडों पर मापा गया और हर श्रेणी में एक छोटे और एक बड़े राज्य को चुना गया. सबसे बेहतर बड़े राज्य के मामले में गुजरात और महाराष्ट्र में टाई हो गया, तो छोटे राज्यों में ये स्थान अरुणाचल ने बड़ी आसानी से झटक लिया.

कृषि के क्षेत्र में बड़े राज्यों में सबसे ज्यादा तरक्की दर्ज की असम ने, जबकि छोटे राज्यों में मिज़ोरम आगे रहा. शिक्षा के क्षेत्र में बड़े राज्यों में हरियाणा ने बाज़ी मारी और छोटे राज्यों में पुडुचेरी अवव्ल रहा.

Advertisement

स्वास्थ्य के लिहाज से बड़े राज्यों में हरियाणा और छोटे में मिज़ोरम आगे रहा. वहीं सुशासन के मामले में बड़े राज्यो में असम और छोटे राज्यों में मणिपुर ने सबको पछाड़ दिया. निवेश के मामले में उम्मीद के मुताबिक बड़े राज्यों में गुजरात ने ही बाज़ी मारी, जबकि छोटे राज्यों में ये खिताब मिला अरुणाचल को.

राज्यों का लेखाजोखा पेश करने से पहले देश के तमाम मुद्दे उठे. भ्रष्टाचार से लेकर गरीबी तक पर गर्मागरम बहस हुई. स्‍टेट ऑफ द स्‍टेट्स रिपोर्ट में भी उन्हीं राज्यों ने बाज़ी मारी, जहां नीतियां बेहतर तरीके से लागू की जा सकी हैं.

Advertisement
Advertisement