अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल ग्रह में हवा की हल्की गड़गड़ाहट को दर्ज किया है. इसके बाद धरती पर रहने वाले लोग पहली बार मंगल ग्रह में हवा की आवाज को सुन सकते हैं. नासा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल ग्रह पर 10 से 15 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा को दर्ज किया. नासा ने यह लैंडर 26 नवंबर को मंगल ग्रह पर भेजा था. इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रमुख खोजकर्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘सिस्मोमीटर से मिला यह शुरुआती 15 मिनट का पहला डाटा है.’
नासा ने रचा इतिहास, मंगल पर उतरा रोबोटिक ‘इनसाइट लेंडर’
इस आवाज को www.nasa.gov/insightmarswind पर सुना जा सकता है. उन्होंने आगे कहा- 'यह किसी झंडे के लहरने के दौरान निकलने वाली आवाज की तरह है. यह आवाज वास्तव में किसी दूसरी दुनिया की सी लगती है.'
इनसाइट लैंडर को मंगल गृह की अंदरूनी जानकारी का अध्ययन करने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें भूकंप का पता लगाने के लिए और ग्रह की ऊपरी सतह से निकलने वाली गर्मी का अध्ययन शामिल है. नासा के वाइकिंग 1 और 2 लैंडर्स 1976 में वहां पहुंचे थे और उन्होंने भी मंगल ग्रह पर हवा की मौजूदगी के संकेत दिए थे.