scorecardresearch
 

बकरी के माथे पर थी आंख, 'राक्षस' समझ डरकर कांपने लगा मालिक!

Mutant Goat: बकरी की आंख उसके माथे पर उगी हुई थी. ये देखकर पशुपालक समेत आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से डर गए. ये घटना तुर्की की है.

Advertisement
X
बकरी की तस्वीर हुई वायरल (फोटो: ट्विटर)
बकरी की तस्वीर हुई वायरल (फोटो: ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बकरी को देखते ही डरे लोग
  • डॉक्टरों ने बताई वजह

Goat Born With Eyes On Forehead: एक पशुपालक के घर अजीबोगरीब बकरी का जन्म हुआ. बकरी की आंख उसके माथे पर उगी हुई थी. ये देखकर पशुपालक समेत आसपास के लोग भी हैरान रहे गए. 25 साल से जानवर पालने का काम कर रहे शख्स ने कहा कि उसने ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा. 

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना तुर्की के किलिस प्रांत स्थित Gokmusa गांव के 40 वर्षीय पशुपालक अहमद कर्ताल (Ahmet Kartal) के यहां हुई. हाल ही में कर्ताल के घर एक म्यूटेंट बकरी (Mutant Goat) ने जन्म लिया. दिलचस्प बात ये है कि बकरी के एक ही आंख थी, वो भी माथे पर. बकरी के माथे पर उगी इस आंख को लोग साइक्लॉप्स आंख (Cyclops Eyes) बता रहे हैं. 

अजीबोगरीब बकरी को देख डरा मालिक!

अहमद कर्ताल ने बताया कि जब वो पहली बार बकरी को देखने पहुंचा तो डर के मारे कांप गया. उसने चुपके से बकरी की एक फोटो ली और वहां से निकल गया. जब उसने लोगों को ये तस्वीर दिखाई आसपास के लोगों का मजमा लग गया. माथे पर आंख लिए पैदा हुई बकरी को देखकर हर कोई हैरान था. 

Advertisement

अहमद कर्ताल की माने तो इस तरह की घटना के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था. बकरी की आंखें उसके माथे के ठीक बीच में थीं, जैसे कि ग्रीक पौराणिक कथाओं का भयानक जानवर, साइक्लोप्स हो. बता दें कि आमतौर पर ग्रीक मायथोलॉजी में एक आंख वाले राक्षस का ज़िक्र हुआ करता है. 

डॉक्टरों ने क्या बताया? 

इस घटना पर Hatay Mustafa Kemal University के पशु चिकित्सा विभाग के डॉ अहमत उयार ने कहा कि बकरी के माथे पर आंख Cebocephaly नामक विकास के कारण उगी है. ये एक प्रकार की चिकित्सा विसंगति (Medical Anomaly) है.

Advertisement
Advertisement