रूसी सोशल मीडिया स्टार (Russian Social Media Star) अनास्तासिया रैडज़िंस्काया (Anastasia Radzinskaya) महज 7 साल की उम्र में इंटरनेट सनसनी बन गईं. अनास्तासिया सोशल मीडिया की बदौलत हर महीने एक करोड़ रुपये से अधिक कमा रही हैं. वो 140 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं.
महज सात साल की उम्र में अनास्तासिया YouTube की सबसे बड़ी क्रिएटर्स में से एक बन गई हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल लड़की ने करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अनास्तासिया की इस चौंकाने वाली सफलता के पीछे उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान है.
कैसे करती हैं कमाई?
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, Anastasia Radzinskaya अपनी लग्जरी फैमिली हॉलिडे (Luxurious Holidays) के आधार पर कंटेंट बनाती हैं. जिसे वह YouTube और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड करती हैं.
उनका Instagram अकाउंट बच्चों पर केंद्रित पौष्टिक सामग्री और आकर्षक हॉलिडे और महंगी निजी जेट यात्राओं की तस्वीरों का एक दिलचस्प मिश्रण है. करोड़ों की संख्या में फॉलोअर्स उनके कंटेंट को पसंद करते हैं, जिससे अनास्तासिया को मोटी कमाई होती है.
कैसे हुई शुरूआत?
दरअसल, 2014 में पैदा होने के तुरंत बाद अनास्तासिया में Cerebral Palsy नामक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर का पता चला था. नतीजतन, उनके माता-पिता अन्ना और सर्गेई ने अपनी नौकरी छोड़ दी और बेटी के लिए एक YouTube चैनल- 'Like Nastya' शुरू किया.
उन्होंने मूल रूप से चैनल को अनास्तासिया के लिए एक एजुकेशनल प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था, लेकिन कुछ वर्षों के भीतर, वे इससे पैसे कमाने लग गए. यहीं से अनास्तासिया के माता-पिता का मन बदला और वो अलग-अलग तरह के कंटेंट क्रिएट करने लगे. पिछले साल, अनास्तासिया YouTube से सबसे अधिक पैसे कमाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स (YouTube Highest-Paid Content Creators) की टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 6 पर पहुंच गईं.
4 साल पहले अपलोड किए गए एक वीडियो को तो 90 करोड़ से अधिक VIEWS मिल चुके हैं. (नीचे देखें वो VIDEO) वहीं, Like Nastya यूट्यूब अकाउंट पर लड़की के 86 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. चैनल को अब तक कुल 6900 करोड़ VIEWS मिले हैं.