scorecardresearch
 

बाइक के पहिये में फंस गया दुपट्टा, हादसे से पहले फरिश्ता बनकर आया शख्स, Video

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो हैरान कर देते हैं. कुछ वीडियो गुदगुदाते हैं, कुछ वीडियो इमोशनल भी करते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनसे सबक सीखा जा सकता है.

Advertisement
X
Photo Credit-@nusti_bhatkantii •
Photo Credit-@nusti_bhatkantii •

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो हैरान कर देते हैं. कुछ वीडियो गुदगुदाते हैं, कुछ वीडियो इमोशनल भी करते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनसे सबक सीखा जा सकता है. ऐसे सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो यह बता रहा है कि बाइक चलाते वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

ऐसा ही इंस्टा पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जहां सुनीता मनोहर मोरे नाम की महिला के साथ हादसा हुआ होता है. दरअसल, बाइक चलाते वक्त उनका दुपट्टा आगे के पीछे के पहिये में फंस जाता है. यह दुपट्टा उनकी बाइक को पीछे की ओर खींचने लगता है. लोगों की भीड़ लग जाती है, तभी एक शख्स की समझदारी से महिला को इस हालत से निकाला जाता है. हालांकि इस हादसे के बाद सुनीता के गर्दन में मामूली सी चोट आई, लेकिन अचानक हुए इस हादसे की वजह से उन्हें शॉक लग जाता है.

इंस्टा पर उन्होंने वीडियो के साथ ये आपबीती शेयर की. साथ ही यह भी समझाने की कोशिश की कि बाइक चलाते वक्त ढीले-ढाले कपड़ों से परहेज रखना चाहिए. वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया, जहां वह अक्सर ट्रेवल ब्लॉग का वीडियो डालती रहती हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन


सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन सामने आ रहे हैं. किसी के मुताबिक, उनका ये वीडियो कई महिलाओं के लिए सबक होगा, जो बाइक या स्कूटी चलाती हैं, लेकिन कपड़ो को लेकर इस तरह की असावधानी बरतती हैं. वहीं कोई यूजर उस शख्स की तारीफ कर रहा है, जो बेहद सब्र के साथ  सुनीता मोहर के दुपत्ते को निकाल रहा है. वहीं कोई ये राय दे रहा है की महिलाओं को बाइक पर बैठते वक्त दुपट्टे और साड़ी को संभाल कर बैठना चाहिए. इस बात का ख्याल रखना चाहिए की दुपट्टा या साड़ी कहीं बाइक के पहिये में न फंस जाए.

(नोट: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बनाई गई है, aajtak.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.)
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement