scorecardresearch
 

फैशन का ऐसा नशा! रैपर ने बाल की जगह पूरे सिर में लगावाई सोने की चेन

रैपर डैन सुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नए रूप के बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं जो अब वायरल हो गई है. तस्वीरों और वीडियो में उन्हें "बालों" के रूप में सोने की चेन के हुकों को हिलाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
X
रैपर डैन सुर (तस्वीर - इंस्टाग्राम)
रैपर डैन सुर (तस्वीर - इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैपर ने पूरे सिर में लगवाई सोने की चेन
  • मैक्सिकन रैपर डैन सुर को थी अलग दिखने की चाहत

लोग फैशन के लिए ना जाने क्या क्या करते हैं लेकिन अब एक मैक्सिकन रैपर ने जो किया वो सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. अलग दिखने के लिए मैक्सिकन रैपर डैन सुर ने अपने सिर में सोने की चेन लगवा ली है.

रैपर डैन सुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नए रूप के बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं जो अब वायरल हो गई हैं. तस्वीरों और वीडियो में वो "बालों" के रूप में सोने की चेन के हुकों को हिलाते हुए दिख रहे हैं.

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय रैपर ने चेन हुक को ऑपरेशन के जरिए अपनी खोपड़ी में लगवाया है. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो "कुछ अलग करना" चाहते थे इसलिए ये फैसला लिया. उन्होंने अप्रैल में सर्जरी करवाई और तब से उनका इंस्टाग्राम पेज "सुनहरे बालों" वाली तस्वीरें से भरा पड़ा है.

यहां देखिए वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dan Sur (@dansurig)

 

रैपर डैन हाल ही में किए एक पोस्ट में पिज्जा खाते हुए अपना नया 'हेयरस्टाइल' दिखा रहे हैं. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक डैन ने अपने एक वीडियो में कहा, 'सच्चाई यह है कि मैं कुछ अलग करना चाहता था क्योंकि मैं देखता हूं कि हर कोई अपने बालों को रंगता है. मुझे उम्मीद है कि अब हर कोई मेरी नकल नहीं करेगा.

Advertisement

बता दें रैपर ने ना सिर्फ बाल की जगह सोने की चेन लगवाई है बल्कि उनके दांत भी सोने के हैं.

ये भी पढ़ें:

 


 

Advertisement
Advertisement