scorecardresearch
 

VIDEO: यहां के मेयर ने मगरमच्छ को दुल्हन बनाकर रचा ली शादी, हैरान कर देगी वजह

मेक्सिको के मेयर ने अनोखी शादी रचाई है. दरअसल उन्होंने एक मगरमच्छ को अपनी दुल्हन बनाया है. इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस अनोखी शादी के पीछे की बड़ी वजह हैरान कर देती है.

Advertisement
X
मेक्सिको के मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी (फोटो - एएफपी)
मेक्सिको के मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी (फोटो - एएफपी)

हाल में एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली शादी हुई है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. दक्षिणी मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एक पारंपरिक समारोह में एक मादा मगरमच्छ से शादी की है.  

'...क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं'

समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से सोसा ने शादी के दौरान कहा, "मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. यही जरूरी है. आप प्यार के बिना शादी नहीं कर सकते... मैं राजकुमारी लड़की से शादी के लिए तैयार हूं." 

मगरमच्छ से शादी क्यों?

दरअसल,  यहां के इतिहास में इस रेपटाइल को एक राजकुमारी का रूप माना जाता है.  चोंटल और हुआवे स्वदेशी समूहों के बीच शांति की स्मृति में यह विवाह अनुष्ठान 230 वर्षों से किया जा रहा है. ऐसे में मेयर, जो कि चोंटल राजा का प्रतीक है उसे ही उस रेपटाइल से शादी करनी होती है. मगरमच्छ से शादी की परंपरा को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. 

'दुल्हन की तरह सजाते हैं मगरमच्छ को'

इस अनोखे विवाह समारोह के जरिए दोनों समुदाय पृथ्वी से जुड़ने और बारिश, फसल के अंकुरण और सद्भाव के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगते हैं. " समारोह से पहले, मगरमच्छ को सजा घजाकर लोगों के घरों में ले जाया जाता है. मगरमच्छ को दुल्हन जैसे कपड़े पहनाए जाते हैं और सुरक्षा के लिए उसका मुंह बंधा हुआ होता है. शादी टाउन हॉल में होती है, जहां एक स्थानीय मछुआरे अच्छी मछली पकड़ने और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.

Advertisement

डांस भी करते हैं दूल्हा- दुल्हन

मेयर अपनी इस मगरमच्छ दुल्हन के साथ डांस भी करता है और यह कार्यक्रम संस्कृतियों के मिलन का जश्न मनाता है. समारोह का समापन तब होता है जब मेयर अपनी मगरमच्छ दुल्हन को किस करता है. 

बीते साल भी रचाई थी ऐसी ही शादी

बता दें कि परंपरा के अनुसार  मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने पिछले साल भी इस तरह की शादी रचाई थी और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. दुनियाभर में ऐसी कई अनोखी परंपराएं हैं जो अक्सर चर्चा में आती हैं. इसमें मेंढक- मेंढकी की शादी और इंसान की पेड़ से शादी जैसी परंपराएं शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement