scorecardresearch
 

ऑनलाइन पुराना बक्सा खरीदा, अंदर से निकले 19 लाख रुपये!

एक आदमी ने 7600 रुपये में एक तिजोरी खरीदी, जिसे खोलने पर उसे 19 लाख रुपये मिले .

Advertisement
X
Representative Image (Pixaby)
Representative Image (Pixaby)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तिजोरी खरीदने पर आदमी को हुआ कई गुना फायदा
  • तिजोरी खोलते ही उड़े होश

लॉटरी! अगर आपकी खरीदी हुई किसी चीज को घर लाने के बाद उससे ढेर सारे पैसे निकल आए तो लॉटरी लग गई जैसा शब्द ही आपके दिमाग में आएगा. ऐसा ही एक वाकया हुआ, जब एक आदमी ने 'eBay' पर एक पुरानी तिजोरी को केवल 7600 रुपये में खरीदा.

जब उसने इसे खोला तो उस तिजोरी के अंदर उसे 19 लाख रुपये मिले. असल में इस तिजोरी के विक्रेता के पास, इस तिजोरी को खोलने का कोई उपाय नहीं दिख रहा था. इसकी वजह से उसने इसे बेचने का निर्णय किया था. 

तिजोरी के विक्रेता जेम्स लैब्रेक के पास तिजोरी के लॉक खोलने का कोई कॉम्बिनेशन मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने तिजोरी को बेचने का इरादा किया था. लेकिन उनके इस फैसले का उल्टा असर तब हुआ जब एक ग्राहक ने रिव्यू में 19 लाख रुपये मिलने की बात कही.

कैलिफ़ोर्निया के लैब्रेक ने ग्राहक को हुए इस लाभ का कुछ हिस्सा वापस करने के लिए कहा लेकिन उस तिजोरी के खरीदार ने ऐसा करने से मना कर दिया. 

दोनों के बीच हुए एक हीटेड ई-मेल बहस में तिजोरी के खरीदार ने विक्रेता नीति का हवाला दिया जिसमें कहा गया था: 'आप जो देखते हैं वह आपको मिलता है, कोई रिटर्न नहीं, और कोई पैसा वापस नहीं.'

Advertisement

इस तिजोरी के खरीदार अमेरिका के ही टेनिसी प्रांत के बार्टलेट शहर से हैं. वह धूल से भरी इस तिजोरी को एक वेल्डर के पास ले गए, जो इसे खोलने में कामयाब रहा और वहीं पर वेल्डर और खरीददार के सामने तिजोरी से 20 हजार पाउंड (19 लाख रुपये) निकले.

तिजोरी के विक्रेता लैब्रेक ने तिजोरी बेचने के बाद कहा: 'मैंने अपने दोस्त से कहा, मैंने विश्व पुरस्कार में सबसे बेवकूफ से भी बेवकूफ होने का पुरस्कार जीता है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने एक तिजोरी जिसमें 19 लाख रुपये मौजूद थे, उसे ऐसे ही जाने दिया.'

हालांकि मामले का पता चलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग - अलग राय दी, जिसमें कुछ लोगों का मानना है कि खरीदार को पैसे आपस में बांटने चाहिए थे. 

 

Advertisement
Advertisement