scorecardresearch
 

मणिपुर: बंदर को शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, जुर्माना भी लगा

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक बड़ी दिलचस्प खबर आई है. वहां की राजधानी इम्‍फाल के चिड़ियाघर में एक व्यक्ति को एक बंदर को शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक बड़ी दिलचस्प खबर आई है. वहां की राजधानी इम्‍फाल के चिड़ियाघर में एक व्यक्ति को एक बंदर को शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर जुर्माना भी लगाया गया है.

एक अंग्रेजी अखबार ने मणिपुर जू के डायरेक्टर जोयकुमार सिंह के हवाले से खबर दी है कि जोशुआ इनबुओन नाम का एक व्यक्ति बुधवार को पकड़ा गया. वह चिड़ियाघर में एक बंदर को शराब मिला हुआ एक पेय पिला रहा था. उसे वहां के कर्मचारियों ने ऐसा करते हुए पकड़ लिया. वह खुद भी शराब के नशे में धुत्त था.

जोशुआ पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उसे पुलिस हिरासत मे रखा गया.

जोशुआ ने बताया कि उसने यह अपराध यह जानने के लिए किया था कि बंदर शराब पीने के बाद कैसे व्यवहार करता है. पता चला कि बंदर का व्यवहार बदल गया और उसे डॉक्टर के पास भेजा गया.

Advertisement
Advertisement