scorecardresearch
 

नुक्कड़ पर पीजिए चाय और मुफ्त में जानिए कानून!

जयपुर के एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ने कानून और सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नया तरीका अपनाया है. कानूनी जागरूकता के लिए काम करने वाले संगठन 'लीगलमित्र' ने एक लाख से अधिक चाय की डिस्पोजेबल प्यालियों को सड़क किनारे चाय दुकानों को बांटा है, जिस पर भारतीय कानूनों और प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी बातें छपी हुई हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जयपुर के एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ने कानून और सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नया तरीका अपनाया है. कानूनी जागरूकता के लिए काम करने वाले संगठन 'लीगलमित्र' ने एक लाख से अधिक चाय की डिस्पोजेबल प्यालियों को सड़क किनारे चाय दुकानों को बांटा है, जिस पर भारतीय कानूनों और प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी बातें छपी हुई हैं.

प्रत्येक प्याली पर हिंदी में अलग-अलग संदेश छपे हुए हैं. इन प्यालियों पर बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा से कैसे निपटें तथा हार्ट अटैक व सिर में चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी अहम जानकारियां छपी हैं.

'लीगलमित्र' के संयोजक रितेश शर्मा ने कहा, 'सड़क के किनारे की चाय दुकानें चर्चा और बहस का अड्डा होती हैं. हममें से अधिकांश लोग ऐसी दुकानों पर चाय की चुस्कियां लेना पसंद करते हैं.'

रितेश शर्मा ने कहा, 'जब आप चाय की चुस्की लेते हैं, तो एक नजर तो प्याली पर डालते ही हैं. ये प्यालियां स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का बेहतर हथियार साबित हो सकती हैं.'

Advertisement
Advertisement