मध्यप्रदेश में एक आईएएस अधिकारी के घर जब इनकम टैक्स का छापा पड़ा तो वहां से नोटों के इतने बंडल बरामद हुए कि उसे गिनने के लिए मशीन का सहारा लेना पड़ा. छापेमारी के दौरान आईएएस दंपति के घर से करीब तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए.
हजार-हजार के नोटों के बंडल, रकम इतनी की गिनती करना मुश्किल हो गया. मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव प्रधान जोशी, और महिला और बाल विकास की प्रमुख सचिव टीनू जोशी के घर जब गुरुवार को आयकर विभाग का छापा पड़ा तो अधिकारियों की आंखें चौंधिया गईं. क्योंकि घर में जो सूटकेस मिला उसमें इतने रुपए थे उसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन लगानी पड़ी. आयकर विभाग के महानिदेश को भी इसका अंदाजा नहीं है कि आईएएस पति-पत्नी के घर से कितना कैश बरामद हुआ है.
दंपत्ति के घर से मिली शराब और शैंपेन की महंगी बोतलों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घर के लोग किस ठाठ-बाट से जिंदगी जी रहे थे. आयकर विभाग की माने तो अभी बैंक लॉकर खोलना बाकी ही है. आयकर विभाग का छापा पूर्व आईएएस अधिकारी एम ए खान और सड़क निगम के एमडी दीपक असाई के घर भी पड़ा है. विभाग के मुताबिक कुछ अधिकारियों ने निजी बैंकों के म्यूचुअल फंड में करोड़ों का निवेश किया हुआ है और जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.