scorecardresearch
 

गले में 45 करोड़ की चीज पहने दिखा ये Youtube स्टार!

अमेरिकी यूट्यूबर लोगन पॉल की WWE की डेब्यू एंट्री पॉकेमॉन कार्ड की वजह से बेहद खास हो गई. एंट्री के दौरान उनके गले में 45 करोड़ का प्रतिष्ठित और बहुत ही रेयर कार्ड दिखा. इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया.

Advertisement
X
सबसे महंगे पॉकेमॉन कार्ड पहने दिखे लोगन पॉल (Credit- Logan Paul/Twitter)
सबसे महंगे पॉकेमॉन कार्ड पहने दिखे लोगन पॉल (Credit- Logan Paul/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगन पॉल ने PSA ग्रेड 10 पिकाचु इलस्ट्रेटर कार्ड 40 करोड़ रुपए में खरीदा
  • गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज हुआ लोगन का नाम

सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल का WWE WrestleMania में डेब्यू चौंकाने वाला रहा. शो में एंट्री के दौरान वह दुनिया के सबसे महंगे पॉकेमॉन कार्ड पहने दिखे. इसकी कीमत 45 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. ये बहुत ही रेयर पिकाचु ग्राफिक कार्ड है.

WWE ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. इसमें 27 साल के अमेरिकी यूट्यूबर एरिना में एंट्री करते दिखते हैं. इस दौरान उनके गले से पॉकेमॉन ट्रेड कार्ड लटकते दिखता है. उन्हें उनके कार्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी जगह मिली है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की मानें तो लोगन पॉल को ये प्रतिष्ठित PSA ग्रेड 10 पिकाचु इलस्ट्रेटर कार्ड 40 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ट्रेड के बाद मिला है. पॉल ने ये कार्ड 22 जुलाई 2021 को खरीदा था. एक प्राइवेट सेल में खरीदा जाने वाला ये सबसे महंगा पॉकेमॉन ट्रेड कार्ड है.

बता दें कि PSA ग्रेड 10 पिकाचु इलस्ट्रेटर कार्ड को पाने के लिए लोगन पॉल को अपना PSA ग्रेड 9 पिकाचु इलस्ट्रेटर कार्ड देना पड़ा. जिसे लगभग 9.6 करोड़ रुपए में उन्होंने इटली के मैट एलेन से खरीदा था. इसके अलावा ग्रेड 10 कार्ड के लिए उन्हें लगभग 30 करोड़ रुपए भी देने पड़े. हालांकि, PSA के प्राइस गाइड के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 45 करोड़ रुपए है.

Advertisement

लोगन पॉल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से बात करते हुए कहा कि पिकाचु इलस्ट्रेटर दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और बहुत ही रेयर पॉकेमॉन कार्ड है. साल 1998 के इलस्ट्रेशन कॉन्टेस्ट के सिर्फ 39 विजेताओं को ये मिला था. इसमें से सिर्फ एक को परफेक्ट 10 ग्रेड मिला था. जिसे लोगन पॉल ने खरीदा है.

Advertisement
Advertisement