पढ़ाई की बात करें तो कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें दुनियाभर की ड्रिग्रियां इकट्ठी करने का शौक होता है. इनकी पढ़ाई लिखाई हैरान कर देती है.निखिल बसु त्रिवेदी नाम के एक एक्स यूजर ने हाल में ऐसा ही एक लिंक्डइन प्रोफाइल देखा. ये प्रोफाइल एक झलक में तो बिलकुल नकली लगता है क्योंकि इसमें ऐसा एजुकेश्नल हिस्ट्री है कि किसी के भी होश उड़ जाएं.
निखिल ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- 'LinkedIn पर मुझे सबसे बेतुकी एजुकेश्नल हिस्ट्री दिखाई पड़ी.' इस स्क्रीनशॉट में शख्स के पास - यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्वड, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड, येल लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसेलवेनिया के अलावा भी कई यूनिवर्सिटीज की डिग्री थी.
ये पोस्ट लोगों को हैरान कर रहा है कि आखिर इतनी पढ़ाई कौन करता है? ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने उस शख्स को ढूंढ निकाला जिसका ये प्रोफाइल है.दरअसल, ये प्रोफाइल Crimson Education के फाउंडर और सीईओ Jamie Beaton का है. बता दें कि 'क्रिमसन एजुकेशन' आइवी-लीग संस्थानों सहित कुलीन विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों पर केंद्रित कॉलेज-प्रीप सर्विस प्रदान करती है.
शख्स के पोस्ट पर लोगों को ढेरों रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा- अपने बच्चों को लेकर भारतीय पेरेंट्स का ख्वाब. एक अन्य ने लिखा- ये लिंक्डइन प्रोफाइल जिंदगी का चीट कोड है.एक ने मजे लेते हुए लिखा- मेरे मां बाप ये चाहते थे और मैं 10वीं क्लास के एलजेबरा में उलझा हूं.
जेमी बीटन का ये प्रोफाइल लोगों को प्रेरित जरूर करता है लेकिन ऐसी शिक्षा में जितना पैसा लगता है वह अधिकांश लोगों की पहुंच से बाहर है.