भारतीय दर्शकों ने 'बिग बॉस' के घर में बेवाच स्टार पामेला एंडरसन से लेकर भारतीय मूल की पोर्न स्टार सनी लियोन को देखा. एक बार फिर 'बिग बॉस' के निर्माता छोटे पर्दे पर धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्टों की माने तो प्रोड्यूसर इस रियलिटी शो के छठे सीजन के लिए अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो स्टार किम कार्डिशियन से बातचीत कर रहे हैं.
खबर है कि इस विवादित शो के निर्माता किम को शो में प्रतियोगी के तौर पर लाने का मन बना चुके हैं.
गौरतलब है कि किम कार्डिशयन अकसर ही अपनी विवादित तस्वीरों और बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके अलावा रियलिटी शो में माहिर हैं किम.
अगर किम बिग बॉस के सीजन-6 के प्रतियोगी बनने को तैयार हो जाती हैं तो हो जाइए एक और धमाकेदार और विवादस्पद सीजन के लिए तैयार.