scorecardresearch
 

खान घोटाले में गिरफ्तार IAS अफसर के लॉकर से 3 करोड़ की ज्वेलरी जब्त

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खान घोटाले में गिरफ्तार किए गए IAS अध‍िकारी अशोक सिंघल के बैंक लॉकरों से 3 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और एक रिवाल्वर जब्त की है.

Advertisement
X
ACB की कार्रवाई में पहले जब्त घूस की रकम
ACB की कार्रवाई में पहले जब्त घूस की रकम

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खान घोटाले में गिरफ्तार किए गए IAS अध‍िकारी अशोक सिंघल के बैंक लॉकरों से 3 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और एक रिवाल्वर जब्त की है.

खान सचिव अशोक सिंघल बंद खादानों को फिर शुरू करने की एवज में ढाई करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड हैं. ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस हिरासत में चल रहे सिंघवी के बैकों में पांच लॉकरों को खोलने पर करीब ढाई करोड रुपये मूल्य की सोना, चांदी, बहुमूल्य नग, नगीनों की ज्वेलरी और पचास लाख रुपये की ज्वेलरी उनके घर से जब्त की गई है.

उन्होंने बताया कि बैंक लॉकर से एक रिवॉल्वर भी जब्त की गई है. रिवॉल्वर के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की जा रही है. महानिरीक्षक के अनुसार सिंघवी के एक बैंक लॉकर से सोने की मंहगी घड़ी भी जब्त की गई है.

गौरतलब है कि ब्यूरो ने चितौड़गढ़ में बंद छह खानों को फिर शुरू करने की एवज में कथित रिश्वत राशि का लेन-देन होने से पहले ही उदयपुर में खान विभाग के निदेशक पंकज गहलोत, खान विभाग भीलवाड़ा में पदस्थ अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज मेहता समेत पांच लोगों को करीब चार करोड़ पचपन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पूछताछ के बाद आईएएस अधिकारी अशोक सिंघल के घर और ऑफिस की तलाशी लेने के बाद लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. सभी गिरफ्तार आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement