scorecardresearch
 

मां की लाश के साथ 10 साल से रह रहा था बेटा... इस वजह से नहीं लगाया हाथ

जापान में एक शख्स 10 साल से अपनी मरी हुई मां के साथ रह रहा था. उसने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था. 10 साल बाद पुलिस को उसके फ्लैट से उसकी मां के कंकाल मिले, जो टॉयलेट में बंद थीं. बेटे ने ऐसा करने के पीछे जो वजह बताई वो चौंकाने वाली थी.

Advertisement
X
जापान में 10 साल से एक शख्स एक अजीब वजह से अपनी मां की लाश के साथ रह रहा था. (Photo - AI Generated)
जापान में 10 साल से एक शख्स एक अजीब वजह से अपनी मां की लाश के साथ रह रहा था. (Photo - AI Generated)

जापान में  10 साल तक अपनी मां के शव को फ्लैट में छिपाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय अधिकारी को संदेह होने के बाद पुलिस को इस विचित्र मामले की जानकारी मिली, अधिकारियों ने फ्लैट की तलाशी ली, तो टॉयलेट से कंकाल मिला.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,पुलिस ने एक 60 साल के एक व्यक्ति को अपनी मां के शव को बिना अंतिम संस्कार किए फ्लैट में छिपाकर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. क्योंकि उसकी 95 वर्षीय मां का शव उसके फ्लैट में 10 साल तक पड़ा रहने के बाद मिला था.

सोशल एंजायटी की वजह से नहीं किया अंतिम संस्कार
आरोपी शख्स ताकेहिसा मियावाकी ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि उसकी मां की मृत्यु एक दशक पहले हो गई थी, लेकिन सामाजिक भय के कारण उसने इसकी रिपोर्ट नहीं की. उसे एक तरह की सोशल एंजाइटी हो गई थी. 

मियावाकी बेरोजगार है. यह मामला पुलिस के ध्यान में तब आया जब मध्य जापान के ह्योगो प्रान्त के कोबे शहर में एक लोक सेवक ने मियावाकी को सड़क पर लंगड़ाते हुए चलते हुए पाया.

Advertisement

शक के आधार पर एक सरकारी अधिकारी ने की पूछताछ
जब सरकारी अधिकारी ने उससे उसकी व्यक्तिगत जानकारी और उसकी मां के बारे में पूछा तो मियावाकी ने उसके बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, जिससे अधिकारी को संदेह पैदा हो गया. इसके बाद अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

जब जून में मियावाकी की मां के नाम पर पंजीकृत घर की जांच करने गए, तो फ्लैट में कूड़े का ढेर देखा, उसके बाद उन्हें शौचालय में एक कंकाल मिला. मियावाकी ने स्वीकार किया कि उसे पता था कि उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है.

टॉयलेट में चली गई थी मां की जान
उसने बताया कि करीब 10 साल पहले, मेरी मां ने इसी टॉयलेट में अंतिम बार सांस लेती हुई मिली थी. इसके बाद उनका शरीर ठंडा पड़ गया था. उन्होंने किसी भी इशारे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.एक साधारण व्यक्ति के रूप में मुझे पता था कि मेरी मां का निधन हो गया है.

मियावाकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को फोन नहीं किया और न ही किसी अस्पताल से संपर्क किया, बल्कि अपनी मां के शव को वैसे ही छोड़ दिया. मियावाकी ने कहा कि मैं पुलिस को फोन नहीं कर सका, क्योंकि मुझे सोशल एंजायटी है. इस वजह से न तो इसकी रिपोर्ट की और न किसी को बताया. साथ ही अंतिम संस्कार तक नहीं किया.

Advertisement

डीएनए टेस्ट से हुई पुष्टि
जुलाई की शुरुआत में कोबे में पुलिस ने कहा कि डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि शव मियावाकी की मां का है और उनकी मृत्यु एक वर्ष से अधिक समय पहले हुई होगी. उसकी हत्या का कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement