scorecardresearch
 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया एंडरसन को सम्मानित

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से नवाजा है.

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सेकेंड ने ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से नवाजा है. महारानी ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट हासिल करने पर एंडरसन को यह सम्मान दिया.

आपको बता दें कि महारानी के जन्मदिन पर एंडरसन को यह सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई थी. एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.

32 साल के एंडरसन ने हाल ही में इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम (383) का इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है. एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इंटरनेशनल लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.

इनपुट एजेंसी से

Advertisement
Advertisement