scorecardresearch
 

टाइम मैगजीन की निबंध प्रतियोगिता में भारतीय युवकों ने मचाया धमाल

टाइम मैगजीन के प्रथम एशियाई निबंध प्रतियोगिता में भारत के एक युवक को विजेता घोषित किया गया है जबकि भारत के दो अन्य युवकों सहित सिंगापुर के एक युवक को संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया गया है.

Advertisement
X

टाइम मैगजीन के प्रथम एशियाई निबंध प्रतियोगिता में भारत के एक युवक को विजेता घोषित किया गया है जबकि भारत के दो अन्य युवकों सहित सिंगापुर के एक युवक को संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया गया है.

इस निबंध प्रतियोगिता के लिये ‘वर्ष 2020 में एशिया की चुनौती’ विषय रखा गया था.

इस महाद्वीपीय स्तर के निबंध प्रतियोगिता में देहरादून में जन्में सरबजीत सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि तमिलनाडु के जेमलीन जार्ज और नयी दिल्ली के रोहित पाठक तथा सिंगापुर के सु हसिंग लेह को संयुक्त रूप से उप विजेता घोषित किया गया.

इस प्रतियोगिता का आयोजन एशिया बिजनेस काउंसिल और टाइम मैगजीन तथा सिंगापुर स्थित ली कुआन येव स्कूल ऑफ पब्लिक पालिसी ने संयुक्त रूप से किया था. वैश्विक मामलों के स्वतंत्र लेखक सिंह ने बताया, ‘यह पुरस्कार मेरे लिये बहुत मायने रखता है.’

Advertisement
Advertisement