ब्रिटिश-भारतीय अभय सिंह के पहले ही रैप गीत ‘टेक इट आउट’ ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. यह गीत सार्वजनिक बहस के महत्व को रेखांकित करता है. सिंह अब भारत से श्रेष्ठ कथा सामग्री को टीवी कार्यक्रमों के निर्माण और फिल्म निर्माण के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.
अभय के रैप गीत के यूट्यूब पर अपलोड होते ही इसे लाखों की संख्या में लोगों ने देखा. अभय के इस रैप गीत को वैश्विक स्तर पर धूम मचा चुके ‘गंगनम स्टाइल’ से भी ज्यादा ‘लाइक’ मिले.
इस युवा उद्यमी ने हालांकि संगीत का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है. उन्होंने ही इस गीत को लिखा, उसकी धुन बनाई और इसके वीडियो की संकल्पना तैयार की. इस गीत को उनके इंडियन डिबेटिंग यूनियन (आईडीयू) के प्रचार वीडियो के तौर पर भी प्रयोग किया गया.
अभय ने कहा, ‘हमें सार्वजनिक बहस के संदेश को प्रसारित करना था, जो यह कहता है कि हमारे लोकतंत्र में मौजूद सभी समस्याओं को स्वस्थ बहस के जरिए सुलझाया जा सकता है. हमारा इंडियन डिबेटिंग यूनियन इस पर काम कर रहा है लेकिन इस गीत ने इसे बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचाया है.’ ‘टेक इट आउट’ अभय के पहले म्यूजिक एलबम ‘साल्वो़’ के पहले गीत के तौर पर रिलीज किया गया गाना था. इसका निर्माण एक स्वतंत्र संगीत लेबल कौजला म्यूजिक ने किया था.
एलबम में मौजूद अन्य गीतों को सम्पूर्ण रूप में इस साल के बाद रिलीज किया जाएगा, इन गीतों को आशा भोंसले, रिचा शर्मा, सुखविंदर सिंह और नीति मोहन ने गाया है.