भारतीय वन सेवा के कई अधिकारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे तमाम ऐसे वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं जिनसे हमें जंगली जानवरों और जंगल के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिलती है. इसी क्रम में आएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर चीतल के झुंड का बेहद शानदार वीडियो शेयर किया जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाए.
यह वीडियो स्लो मोशन में बनाया गया है. जंगल के बीचों बीच भागते चीतल बहुत ही सुंदर दिख रहे हैं. ट्विटर पर वीडियो को शेयर करके आएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा है, 'आजादी कैसी दिखती है...'. बता दें, प्रवीण कासवान अक्सर ट्विटर पर इस तरह की वीडियो शेयर करते रहते हैं.
How freedom looks like. Yesterday. pic.twitter.com/vUx46y8SP4
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 18, 2023
शनिवार सुबह डाली गई उनकी इस पोस्ट को 11 हजार 700 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
एक यूजर ने लिखा, 'बेहद शानदार, काश हमें भी ऐसी आजादी मिल पाती.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसी आजादी और कहां मिलेगी. गजब.' तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नेचर में आजादी.'
Get set go. Prey base augmentation. pic.twitter.com/CkV6ocZzCR
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 17, 2023
इसी के साथ आएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने एक फोटो भी शेयर की है. जिसे देखकर लग रहा है कि चीतल के झुंड ने अभी दौड़ लगाना शुरू किया ही है. आईएफएस अधिकारी ने इसे कैप्शन दिया, ''गेट सेट गो.'' चीतल के झुंड की इस शानदार फोटो को 21 हजार 200 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.