scorecardresearch
 

कोटला वनडे: पिच खराब होने की वजह से मैच रद्द

भारत और श्रीलंका के बीच पांचवें और अंतिम वनडे में पिच खराब होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. श्रीलंका ने 23.3 ओवर तक पांच विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. थिलन समरवीरा (2 रन) के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा.

Advertisement
X

भारत और श्रीलंका के बीच पांचवें और अंतिम वनडे में पिच खराब होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. श्रीलंकाई कप्‍तान संगाकारा के एतराज के बाद ग्राउंड अंपायर और मैच रेफरी ने दोनों कप्‍तानों से एक घंटा चर्चा करने के बाद मैच को रद्द कर दिया. टीवी कंमटटेरों ने भी पिच के खराब होने की बात कही थी.

इसके बाद दर्शकों ने स्‍टेडियम के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसे देखते हुए डीडीसीए ने दर्शकों के टिकट वापस लेकर उन्‍हें पैसे देने का निर्णय लिया.

इससे पहले श्रीलंका ने 23.3 ओवर तक पांच विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. थिलन समरवीरा (2 रन) के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा. समरवीरा के आउट होने के बाद पुष्‍पकुमारा क्रीज पर कंदाबी (5 रन) का साथ देने आए हैं.

जयसूर्या को 31 रन के निजी स्‍कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर हरभजन सिंह ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया. वहीं अपना पहला वनडे खेल रहे सुदीप त्‍यागी ने श्रीलंकाई कप्‍तान संगाकारा को आउट कर कैरियर का पहला विकेट लिया. दिलशान के रूप में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. जहीर ने दिलशान को 20 रन के व्‍यक्तिगत स्‍कोर पर विकेट के पीछे कप्‍तान धोनी के हाथों कैच आउट कराया.

जहीर खान ने मेहमान टीम को पारी के पहले ओवर की पहली गेंद में उपुल थरंगा को बोल्‍ड आउट कर पहला झटका दिया. इससे पहले भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

दो मैच के प्रतिबंध झेलने के बाद वापस लौटने वाले कप्‍तान धोनी ने कहा कि वह साल का अंत मैच जीतकर कर करना चाहेंगें. भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर नहीं खेल रहे हैं, तेंदुलकर की जगह सुदीप त्‍यागी को मौका दिया गया है.

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, सुदीप त्‍यागी

श्रीलंका: उपुल थरंगा, तिलकरत्‍ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, थीलन समरवीरा, कुमार संगाकारा, मुथुमुदालिगे पुष्‍पकुमारा, थिसारा परेरा, वेलेगेदरा, सुरंगा लकमल, सुरज रनदीव और थिलना कंदाबी

Advertisement
Advertisement