scorecardresearch
 

चीन में एक जगह जुटीं 908 दुल्हनें, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक जगह सबसे ज्यादा दुल्हनें एकत्र होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन में कायम हुआ है. यह रिकॉर्ड बनाने के लिए हुकियू वेडिंग ड्रेस सिटी में 908 दुल्हनें एक जगह जुटीं थीं.

Advertisement
X
908 BRIDES
908 BRIDES

चीन के हुकियू वेडिंग ड्रेस सिटी में 908 दुल्हनों ने मिलकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड एक जगह पर सबसे ज्‍यादा दुल्‍हनों के साथ होने से बना. ये आयोजन हुकियू वेडिंग ड्रेस सिटी की ओपनिंग के मौके पर किया गया था. चीन के विभिन्न हिस्सों से दुल्हनें इस आयोजन में हिस्सा लेने पहुंची. इसी के साथ 500 जोड़ों के लिए 'वेडिंग क्रूज टूर' की भी शुरुआत हुई.

इससे पहले एक जगह पर 65 दुल्हनों के एकत्र होने का रिकॉर्ड था. चीन में इस आयोजन में दुल्हनों की संख्या को प्रमाणित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जज मैगी लुओ ने भी शिरकत की.

योग दिवस पर रामदेव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 408 लोगों ने एक साथ किया शीर्षासन

मैगी लुओ ने जैसे ही आयोजन की शुरुआत की घोषणा की तो दुल्हनों ने हीलियम से भरे गुब्बारे आसमान में छोड़े. इसके बाद सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए जोड़ो को क्रूज जहाज पर ले जाया गया.

Advertisement

इस कार्यक्रम का आयोजन 'सुझोऊ हुकियू ब्राइडल इंवेस्टमेंट' की ओर से किया गया थ्‍ाा. साथ ही हुकियू ब्राइडल शॉपिंग कार्निवाल भी शुरू हो गया.

Advertisement
Advertisement