scorecardresearch
 

आईफोन 4एस के 24 घंटे में 10 लाख आर्डर मिले

कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल ने सोमवार को घोषणा की कि उसे उसके नए आईफोन 4एस के लिए एक ही दिन में 10 लाख ऑर्डर मिले हैं. इस तरह कम्पनी के स्मार्टफोन के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा आर्डर मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है.

Advertisement
X
आईफोन 4एस
आईफोन 4एस

कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल ने सोमवार को घोषणा की कि उसे उसके नए आईफोन 4एस के लिए एक ही दिन में 10 लाख ऑर्डर मिले हैं. इस तरह कम्पनी के स्मार्टफोन के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा आर्डर मिलने का रिकॉर्ड टूट गया है.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

कम्पनी के मुताबिक आईफोन 4एस के लिए शुरुआती 24 घंटे के अंदर में 10 लाख से ज्यादा आर्डर मिले. इससे पहले आईफोन 4 के लिए एक दिन में 600,000 आर्डर मिले थे.

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिलिप शिलर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, ‘आईफोन 4एस को मिली उपभोक्ताओं की अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं.’
देखें स्मार्टफोन की खूबसूरत दुनिया

उन्होंने कहा, ‘एप्पल ने अब तक जितने भी उत्पाद पेश किए हैं, उनमें से आईफोन 4एस के लिए पहले ही दिन सबसे ज्यादा आर्डर मिले. हम इस बात से बहुत रोमांचित हैं कि उपभोक्ताओं को आईफोन 4एस उतना ही पसंद आ रहा है जितना कि हमें पसंद है.’

फोटोः भारत में लांच हुआ आईफोन 4एस
आईफोन 4एस देखने में आईफोन 4 जैसा ही है लेकिन इसके हार्डवेयर में काफी अंतर है. पिछले शुक्रवार से इसके लिए आर्डर लेने की शुरुआत हुई थी और इस शुक्रवार से यह अमेरिकी स्टोर्स पर मिलने लगेगा.

Advertisement
Advertisement