शादी के बाद पति-पत्नी (Husband Wife) एक दूसरे का सुख-दुख बांटने का वादा करते हैं. हर हाल में साथ रहने की कसमें खाते हैं. लेकिन एक महिला के हालातों को जानकर लोग उसे पति (Husband) से अलग होने की सलाह दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने महिला को अपने पति को तलाक देने (Wife Divorce) तक का सुझाव दिया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..
आपको बता दें कि रेडिट (Reddit) एक सोशल मीडिया साइट (Social Media) है, जिसपर एक अमेरिकी महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में महिला ने बताया कि उसके पति ने उसकी आधी कमाई पर अपना हक जताया है. पति ने महिला के व्यवसाय से होने वाले मुनाफे का आधा हिस्सा मांगा है.
कारोबार में पति का कोई योगदान नहीं
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, फूलों के व्यवसाय (बागवानी) में महिला के पति का कोई योगदान नहीं है. यहां तक कि जब महिला ये व्यवसाय शुरू कर रही थी तब पति ने उसकी कोई मदद नहीं की. इसके उलट उसने इसमें रोड़े अटकाये और महिला को बागवानी न करने के लिए फोर्स किया.
महिला ने बताया कि हाल ही में उसने अपने बगीचे में फूल उगाकर, उन्हें सुंदर गुलदस्ते में व्यवस्थित करके बेचने का फैसला किया. जब मैंने अपने पति के साथ इस व्यवसाय में हाथ बंटाने को कहा तो उसने कहा कि यह अब तक का सबसे बुरा आइडिया है. साथ ही कहा कि इसमें पैसे की बर्बादी होगी.
लेकिन महिला ने पति की बात नहीं मानी और फूलों के व्यवसाय को शुरू किया. चंद महीने बाद ही व्यवसाय चल पड़ा. अब, 18 महीने बाद वह बढ़िया पैसे कमा रही है. लेकिन इस बीच व्यवसाय को बढ़त देख महिला के पति ने कहा कि उसे मुनाफे का उचित हिस्सा चाहिए और 50 प्रतिशत से कम पर समझौता नहीं होगा.
अपने पति की मांगों से परेशान होकर, महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उसके व्यवसाय के मुनाफे पर उसका क्या अधिकार है? अब मैं क्या करूं वो मुझपर दबाव बना रहा है, झगड़ा कर रहा है. उसका कहना है कि जमीन उसकी है. इस पर कई यूजर्स ने उससे तलाक लेने की सलाह दी है. किसी ने पुलिस में शिकायत तो किसी ने आपस में विवाद सुलझाने की सलाह दी है.