कुछ लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने एलियंस को देखा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसके वीडियो भी शेयर किए. इनका दावा है कि इन्होंने दो अजीब प्राणी देखे, जिसे वो एलियंस मानते हैं. जिन लोगों ने एलियंस को देखने का दावा किया, वो हाइकर्स हैं.
ये लोग ब्राजील में रहने हैं. इनमें से एक का नाम सारा डालेटी है. उनका कहना है कि वो उस वक्त अपने परिवार के साथ Ilha do Mel नामक स्थान पर थीं. तभी उन्होंने वीडियो बनाया. जो बाद में एक्स (पहले ट्विटर) पर भी वायरल हो गया.
इन्हें रहस्यमयी जीव पहाड़ी के ऊपर खड़े दिखे. मानो वो इंसानों पर नजर रख रहे हों. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, डालेटी ने कहा, 'इतनी ऊंचाई पर पहुंच पाना संभव नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि दोनों ही प्राणी अपने हाथ तेजी से घुमा रहे थे.
लेकिन फिर भी पूरे वीडियो बनाए जाने के दौरान पहाड़ी पर खड़े रहे.ब्राजील में इससे पहले भी लोग एलियंस देखे जाने का दावा कर चुके हैं. साल 1996 की एक घटना भी काफी चर्चा में रही है. यहां वर्गिन्हा में UFO दिखने का दावा किया गया था.
हालांकि ब्राजील के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब किसी ने Ilha do Mel में एलियंस दिखने का दावा किया है. डालेटी की बताई इस कहानी पर UFO विशेषज्ञ निक पोप को विश्वास नहीं हुआ.
उन्होंने मेट्रो वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'ये कहानी और इस पर आ रहीं प्रतिक्रिया, वकाई में विचित्र हैं. इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि UFO और एलियन से संबंधित कोई घटना हुई है.
या यह युवाओं की लड़ाई पर पुलिस की प्रतिक्रिया के अलावा कुछ और नहीं है.'इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि पहाड़ी पर दिख रहे प्राणी एलियंस हैं.
उन्होंने कहा कि ये कुछ और हो सकता है. एक यूजर ने कहा, 'कब किसी को एलियंस का क्लोज अप, हाई डेफ फुटेज मिलेगा? शायद ये स्केयरक्रो है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'क्यों जब भी ये वीडियो सामने आते हैं तो ऐसे दिखते हैं, जैसे इन्हें ब्लैकबेरी फोन से बनाया गया हो.'