आईपीएल-2022 का 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. इस मैच को देखने आए एक दर्शक के हाथों में ऐसा बैनर दिखा, जिसको लेकर अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. दरअसल, इस दर्शक ने बैनर में लिख रखा था- 'अगर हार्दिक आज 50 बनाते हैं तो मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगा.'
खास बात ये है कि इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. हार्दिक के अर्धशतक बनाने के बाद अब मैच में बैनर दिखाने वाला शख्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस अब इस दर्शक को ट्रोल कर रहे हैं.
हार्दिक के अर्धशतक के बाद दर्शक हो रहा ट्रोल
बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 50 रन की कप्तानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का भी लगाया. हार्दिक जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे तो स्टेडियम से एक दर्शक ने बैनर दिखाया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. बैनर में लिखा था- 'आज अगर हार्दिक 50 बनाते हैं तो मैं अपनी जॉब छोड़ दूंगा.' ऐसे में अब हार्दिक पांड्या के अर्धशतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर ये शख्स ट्रेंड कर रहा है.
How do we think this guy is doing now? 😅 pic.twitter.com/q5fmUSonAn
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) April 11, 2022
हालांकि, इस मैच में गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में 46 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली.
यूजर्स ने किया रिएक्ट-
Hardik is such a legend. He got someone out while he was batting pic.twitter.com/Bd7UVCnTZU
— Sagar (@sagarcasm) April 11, 2022
Sorry bro..feeling sad for you! But don't worry I can refer you! DM me your latest resume! #HardikPandya #GTvSRH #SRHvsGT 50 for Pandya pic.twitter.com/MjyJ9O6WlH
— Prabhat Singh ❁ (@iampbdawn) April 11, 2022
Well, @hardikpandya7 delivered.. Will this guy actually quit his job? 😅 #SRHvGT #IPL2022 pic.twitter.com/L0vsMoVgkT
— Crickstore (@Crickstore) April 11, 2022
Scenes when Boss asks for his resignation tomorrow. pic.twitter.com/BeagVkq6vJ
— Aditya Mantry (@aditya_mantry) April 11, 2022
Well, for those looking… I guess there a vacancy 🤷♂️ https://t.co/yddHYHUeJI
— Indroneil B Biswas (@indroneilbiswas) April 11, 2022