गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हर साल दुनिया भर के लोगों का नाम दर्ज होता है. एक नया रिकॉर्ड बनने के साथ ही पुराना रिकॉर्ड भी टूट जाता है. लोग अजीबोगरीब काम करने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए वो सारी हदें भी पार कर जाते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2024 बुक में कई नाम दर्ज हुए हैं. जिसमें लगभग 30,000 आवेदकों के 2,638 करतब शामिल हैं. इनमें से तीन लोगों ने बताया कि उन्होंने किन मुश्किलों का सामना कर ये मुकाम हासिल किया. इन्होंने बताया कि अपने परिवारों के साथ की वजह से ये इतिहास का एक हिस्सा बन सके हैं.
मिया राए पीटरसन
कैलिफोर्निया की रहने वाली 16 साल की इस लड़की ने सबसे अधिक लोगों को लांघने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए उसने रोलर स्केट्स का इस्तेमाल किया. उसे 27 टांके भी आए. कई बार पसलियां टूटीं. पीटरसन ने पांच साल की उम्र में रोलर स्केटिंग करना शुरू कर दिया था.

अब वो हर हफ्ते 15 घंटे तक स्केटिंग करती हैं. एक दर्जन लोगों को लांघने के लिए उन्हें कई महीनों तक मेहनत करनी पड़ी है. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया है, 'एक बार मेरी ठुड्डी में चोट आई थी और उसमें 27 टांके आए. पहली बार जब मैंने फ्रंट फ्लिप करने की कोशिश की, तो पेट के बल गिरी. इससे मेरी कुछ पसलियां टूटीं.' पीटरसन ने ये रिकॉर्ड जुलाई 2022 में बनाया था. वो हेलमेट लगाकर लेटे अपने 12 दोस्तों के ऊपर से फांदी.
लियोनार्ड ली
डॉग ट्रेनर टेरेसा हानुला कुत्तों को ट्रेनिंग देती हैं. वो अमेरिका के वर्जिनिया की रहने वाली हैं. उनके कुत्ते का नाम लियोनार्ड ली है. जिसने 16 सेकंड में 18 बार बास्केट में गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया है.
टेरेसा कहती हैं, 'मैंने इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर बड़ा किया है, पहली बार ये मुझे एक पपी के तौर पर मिला था. मैंने तभी कह दिया था कि मैं चाहती हूं कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए.' टेरेसा को ली का टैलेंट दिखाने के लिए बीते सितंबर शो में बुलाया गया. तब ली ने 60 सेकंड में सबसे अधिक 18 बार बास्केट में गेंद डाली और अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले उसने 14 बार ही गेंद बास्केट में डाली थी.
मर्करी मरीन पिरामिड टीम
इस टीम में 93 लोग थे. इन्होंने सबसे ज्यादा लोगों के साथ पानी में स्कींग करते हुए सबसे बड़ा पिरामिड बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. केविन ऑस्टरमीयर को ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 92 अन्य लोगों की जरूरत पड़ी.
30 साल के केविन 8 साल की उम्र से पानी में स्कींग कर रहे हैं. उन्होंने स्टंट करने वाली टीमों से एथलीट्स को एकत्रित किया. उन्होंने सितंबर 2022 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 2018 में 70 लोगों के साथ ये रिकॉर्ड बनाया गया था. इनकी पहली पांच कोशिशें असफल रहीं.
केविन कहते हैं कि सभी को एक ही वक्त पर काम करने में दिक्कत आ रही थी. हर बार सबकुछ रीसेट करने में एक घंटे का वक्त लगा. इस बार इन्हें 100 लोगों के साथ रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
इन 93 लोगों ने छह चार टायर पिरामिड बनाने में सफलता हासिल की. इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे. इसके साथ ही इन्होंने पानी में 656 फीट तक स्कींग किया. केविन कहते हैं कि वह अब 100 लोगों के साथ वापस आने का सोच रहे हैं. वो 2025 में एक कोशिश और करेंगे.