शानदार वीकेंड के बाद सोमवार का आना लगभग किसी को भी पसंद नहीं होता, लेकिन हर बार शनिवार और रविवार के बाद आखिर सोमवार का दिन भी आ ही जाता है. इस दिन हमें वीकेंड के फनी मूड से निकलकर ऑफिस की रूटीन लाइफ में आ जाना होता है. कई बार इस पर फनी मीम्स भी बन चुके हैं.
अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक ऐलान से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को सप्ताह का सबसे बुरा दिन घोषित कर दिया है. यह घोषणा करते हुए संस्था ने कहा कि सप्ताह के इस पहले दिन को आमतौर पर ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स बनने शुरू हो गए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'सोमवार' को प्रतिबंधित करने की याचिका आ गई है. इसलिए अगले सोमवार के बाद इसे मंगलवार माना जाएगा. लेकिन अब मंगलवार पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए, क्योंकि यह रविवार के बाद आएगा. इसलिए रविवार के बाद का हर दिन पर प्रतिबंध कर देना चाहिए. हमें सिर्फ रविवार चाहिए.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी लोगों के मीम्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. संस्था ने लिखा आपको काफी देर हो गई. बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) दुनिया भर की कई भाषाओं में हर साल प्रकाशित होने वाली संदर्भ पुस्तक है. यह लोगों या संस्थाओं की उपलब्धियों के विश्व रिकॉर्ड को सूचीबद्ध करता है. इस पुस्तक की शुरुआत अगस्त 1955 में लंदन के फ्लीट स्ट्रीट में जुड़वां भाइयों नॉरिस और रॉस मैकविहिरटर ने की थी.
दरअसल, फेमस होने की तलब इंसान को या तो टैलेंटेड बनाती है या अजीबो-गरीब हरकतें करने पर मजबूर करती है. इन दोनों ही कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होता है. इस किताब में वैसे तो हजारों लोगों के नाम हैं, लेकिन कुछ बहुत ज्यादा लोकप्रिय और खास हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज 10 रिकॉर्ड
1. साल 2019 में गुजरात की नीलांशी पटेल ने टीनेजर कैटेगरी में सबसे लंबे बाल रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 190 सेंटीमीटर लंबे बालों के साथ ये कीर्तिमान स्थापित किया था.
2. खाने में प्याज का जायका लेने वाले तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन प्याज को सीने से लगाकर रखने वाला नहीं देखा होगा. इंग्लैंड के पीटर ग्लेजब्रुक दुनिया की सबसे बड़ी प्याज के मालिक हैं. जिस प्याज के साथ उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उसका वजन 8 किलोग्राम से भी ज्यादा है.
3. राजस्थान के राम सिंह चौहान भी अपनी लंबी मूछों के दम पर इस रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. राम सिंह ने अपनी 14 फीट लंबी मूछों को 39 साल से नहीं काटा है.
4. नागपुर की रहने वाली ज्योति अमागे के नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला का गिनीज रिकॉर्ड है. ज्योति का कद सिर्फ 24.7 इंच है. उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन पर साल 2011 में ये रिकॉर्ड बनाया था.
5. ब्रिटेन के आर्टिस्ट जो हिल्स के नाम दुनिया की सबसे बड़ी थ्रीडी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. करीब 12,000 स्क्वेयर फीट की ये थ्रीडी पेंटिंग उन्होंने लंदन के कैनरी वॉर्फ में बनाई थी. इस पेंटिंग का दृष्य ऊंचाई से देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
6. रशिया की 49 वर्षीय स्वेलाना पैंक्रातोवा दुनिया में सबसे लंबी टांगों की मालिक हैं. 51.9 इंच लंबी टांगों के साथ पैंक्रातोवा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
7. ईजोबेल वैर्ली के नाम शरीर पर सबसे ज्यादा टैटू गुदवाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, उन्होंने 49 साल की उम्र में अपने जिस्म पर पहला टैटू बनवाया था. उनके शरीर का करीब 93% हिस्सा टैटू से ढका हुआ था. साल 2015 में 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
8. क्रिस वॉल्टन के नाम दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड है. उनके बाएं हाथ के नाखून 10 फीट 2 इंच लंबे हैं, जबकि दाएं हाथ में 9 फीट 7 इंच के नाखून हैं. वो 18 साल से अपने नाखून बढ़ा रही हैं.
9. नेपाल के थानेश्वर गुरागई टूथब्रश पर सबसे ज्यादा देर तक फुटबॉल घुमाने वाले इंसान हैं. उन्होंने 22.41 सेकेंड तक ऐसा करके ब्रिटेन के थॉमस कॉनर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था.
10. जापानी फैशन डिजाइनर कजुहिरो वतानबे सिर पर सबसे लंबी चोटी रखने वाले इंसान हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, वतानबे ने अपने सिर पर 3 फीट 8.6 इंच की लंबी चोटी रखकर ये कीर्तिमान स्थापित किया था.