सोशल मीडिया के इस जमाने में दुनिया भर से अजीबो गरीब लव स्टोरी सामने आती हैं. लेकिन सबसे अजीब पाकिस्तान से ही सामने आती हैं. अब एक बार फिर इसी देश से एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. इस कहानी का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें बताया गया है कि एक लड़की ने खुद से उम्र में 20 साल बड़े शख्स से शादी कर ली. ये लड़की कहती है कि उसे इस शख्स से इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि वो भूख लगने पर उसके लिए शवारमा और जिंगर बर्गर ले आया था.
वीडियो में लड़की कहती है कि उसके शौहर घर आया करते थे. वो रिश्ते में कजिन लगते हैं. वो उन्हें भाई बुलाया करती थी. वो कहती है, 'मैं इन्हें खुरम भाई, खुरम भाई कहकर बुलाती थी. लेकिन ये कहते थे भाई न बुलाया करो. मैं कहूं ये पता नहीं क्यों ऐसे कहते हैं. फिर कहते हैं किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे जरूर बताया करो. मैं तुम्हें ला दिया करूंगा. एक दिन मुझे भूख लग गई. घर में कोई नहीं था. मैंने इन्हें फोन किया और कहा कि मेरे लिए शवारमा ला दें. ये शवारना के साथ दो जिंगर बर्गर भी ले आए. बस उसी बर्गर का कमाल था, मैं इंप्रेस हो गई. और दिल दे दिया.'
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर fadi_wri8s_ नाम के प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि भला किसी को बर्गर की वजह से ही कैसे प्यार हो सकता है.