scorecardresearch
 

टाइट जींस की वजह से इतनी बीमार हो गई लड़की, ICU में होना पड़ा भर्ती

लड़की का कहना है कि तीन साल पहले वह अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ डेट पर गई थी. इस दौरान बॉयफ्रेंड के कहने पर शॉर्ट्स जींस पहना था, जो बेहद टाइट थी. 8 घंटे तक इसे पहन कर रखा लेकिन जब घर लौटी तो कमर के नीचे दर्द रहने लगा.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- TikTok
फोटो क्रेडिट- TikTok
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी ड्रेस के चलते लड़की मुसीबत में फंस गई
  • स्किन इन्फेक्शन के चलते उसकी जान पर बन आई

एक 25 वर्षीय अमेरिकी लड़की ने खुलासा किया कि कैसे टाइट हाफ जींस (Jeans) पहनने के चलते वह मुसीबत में फंस गई थी. लड़की को खतरनाक स्किन इन्फेक्शन (Skin Infection) हो गया था. उसकी हालत इतनी बिगड़ी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, बाद में उसे आईसीयू (ICU) तक में शिफ्ट में करना पड़ा. आखिर ये सब हुआ कैसे, लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पूरी कहानी बताई है. आइए जानते हैं.. 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की का नाम सैम (Sam) है, जो उत्तरी कैरोलिना में रहती है. उसने अपने TikTok अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे करीब 80 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में सैम ने बताया है कि कैसे टाइट जींस शॉर्ट्स पहनने के कारण उसे एक दर्दनाक त्वचा संक्रमण हुआ. जिसके चलते उसकी जान पर बन आई. 

सैम का कहना है कि तीन साल पहले वह अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ डेट पर गई थी. इस दौरान बॉयफ्रेंड के कहने पर शॉर्ट्स जींस पहनी थी, जो बेहद टाइट थी. 8 घंटे तक इसे पहनकर रखा लेकिन जब घर लौटी तो कमर के नीचे दर्द रहने लगा. कुछ समय बाद सैम डॉक्टर के पास पहुंची. जहां पता चला कि उसे कमर के पास बुरी तरह से स्किन इन्फेक्शन हुआ है. 

Advertisement
अस्पताल में भर्ती लड़की (फोटो- TikTok)

पहले तो उसे अस्पताल में एडमिट किया गया, लेकिन जब हालत नहीं सुधरी डॉक्टर्स ने तुरंत उसे आईसीयू में एडमिट कर लिया. उसे एक हफ्ते तक आईसीयू में रखा गया. करीब इतने ही दिन वह अस्पताल में रही. बताया गया कि उसे सेप्सिस और सेलुलिटिस हुआ था. सैम कहती हैं कि उसे लगातार डॉक्टर्स को पैंट उतार कर घाव दिखाना पड़ रहा था, जो काफी बुरा अनुभव था. लेकिन अंत में वह मौत के मुंह से बाहर आ गई. 

Advertisement
Advertisement