scorecardresearch
 

सरोगेट मां से हुआ था भल्लालदेव को बेटा, जानें किसने किया ये खुलासा

एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने कमाई का एक नया इतिहास भी रच दिया है.

Advertisement
X
1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है मूवी
1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है मूवी

बाहुबली मूवी के भल्लालदेव की पत्नी कौन थी? यह सवाल कई दर्शकों के मन में उठता रहा है, क्योंकि उनका एक बेटा था. इस सवाल का अब जवाब मिल गया है. राना दग्गुबती ने खुलासा करते हुए कहा है- 'आप लोगों को कह सकते हैं कि भल्लालदेव का बेटा एक सरोगेट मां के जरिए जन्म लिया था. उसकी अपनी कोई मां नहीं थी.''

Bollywoodlife से इंटरव्यू में उन्होंने यह बात की है. फिल्म में शानदार प्रदर्शन के लिए राना की लगातार तारीफ हो रही है.

इधर, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने कमाई का एक नया इतिहास भी रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement

1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है
'बाहुबली 2' ने मात्र नौ दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया. 'बाहुबली 2' ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की. फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement