scorecardresearch
 

किस्मत हो तो ऐसी, महिला की लगी डबल लॉटरी और बन गई इतने करोड़ की मालकिन

फ्लोरिडा की एक महिला ने मेगा मिलियन्स ड्रॉइंग के लिए दो एक समान लॉटरी टिकट ख़रीदे थे और अंत में दोनों टिकट में उसकी लॉटरी लग गई. महिला ने 2 मिलियन डॉलर का जैकपॉट यानी की 14,85,29,700 रुपये जीत लिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला की लगी डबल लॉटरी
  • जैकपॉट में जीत लिया 2 मिलियन का जैकपॉट

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला पर उसकी किस्मत इस कदर मेहरबान हुई कि उसने एक नहीं दो-दो लॉटरी एक साथ जीत ली और लगभग 15 करोड़ की मालकिन बन गई.

दरअसल फ्लोरिडा की एक महिला ने मेगा मिलियन्स ड्रॉइंग के लिए दो एक समान लॉटरी टिकट ख़रीदे थे और अंत में दोनों टिकट में उसकी लॉटरी लग गई. महिला ने  2 मिलियन डॉलर का जैकपॉट यानी की 14,85,29,700 रुपये जीत लिए.

फ्लोरिडा लॉटरी के अधिकारी ने कहा कि बोका रैटन की 64 वर्षीय सुसान फिटन ने 14 सितंबर मेगा मिलियन्स ड्राइंग में दो टिकट खरीदे थे, जो सभी पांच सफेद गेंदों से मेल खाते थे. इससे उन्होंने 2 मिलियन डॉलर का जैकपॉट जीत लिया.

हालांकि यह साफ नहीं था कि फिटन ने जानबूझकर बोका रैटन में प्रिप मार्ट स्टोर पर दो एक समान टिकट खरीदे थे या उसने गलती से दूसरा टिकट खरीद लिया था. प्रिप मार्ट स्टोर को जीतने वाले टिकट बेचने के लिए 10,000 डॉलर का बोनस बतौर कमीशन दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement