सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में वह क्लासरूम में बच्चों संग भोजपुरी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. महिला को टीचर बताया गया है. उसके डांस को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. किसी को टीचर के पढ़ाने का अंदाज पसंद नहीं आया तो कई उसके समर्थन में भी नजर आए.
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो को 'जिंदगी गुलजार है' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'बचपन में ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली.' अपलोड किए जाने के बाद से इसे अब तक 38 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है.
वीडियो में एक महिला टीचर क्लास के अंदर बच्चों-बच्चियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है. बैकग्राउंड में भोजपुरी सॉन्ग 'पतली कमरिया मोरी...' बज रहा है. टीचर के डांस स्टेप्स को फॉलो करते हुए बच्चे भी अपने हाथ हिला रहे हैं.
बचपन में ऐसी Teacher हमें क्यों नहीं मिली 🥲❤️ pic.twitter.com/DCmx6USvD1
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 2, 2022
टीचर के वीडियो पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- ये कहां का स्कूल है. हमारे टाइम तो ऐसा नहीं था. दूसरे ने लिखा- A,B,C,D पढ़ने के उम्र में बच्चों के सामने ऐसा करने से उन पर क्या असर पड़ेगा? वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- हमारी मैडम तो हाथ में डंडा लेकर पढ़ाती थी.
Bechari teacher gate band kar k soch
— Amisha Rathore (@Amisha__Rathore) December 2, 2022
rhi hogi, kisi ne dekha ni🥲😂
भगवान ही मालिक हैं इन बच्चों के भविष्य का,
— Satyam Prakash26 (@Satyam26prakash) December 2, 2022
ABCD पढ़ने के उम्र में बच्चों के सामने ऐसा करना उनपर इसका क्या असर पड़ेगा?
मैडम से अनुरोध है अपने अध्यापिका होने का मर्यादा को ना भूलें।। #Shame
Reel banane ke liye sikha rhi hai
— Mithun kumar (@avv_mithun) December 2, 2022
हमारी मैडम तो पतला नीम का डंडा रखती थी हाथ में
— Dinesh Gomladu Chaksu (@DineshK45352665) December 2, 2022
Education with fun ! Must be the dance teacher.
— Manjur Mollah (@manjur_mollah) December 2, 2022
कुछ यूजर्स का कहना था कि पढ़ाई के साथ मनोरंजन जरूरी है. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना भी एक कला है. एक शख्स ने कमेंट कर कहा- मस्ती के साथ शिक्षा, इसे डांस टीचर होना चाहिए.
Very beautiful teacher and good initiative
— Shri Prasad (@ShriPra02206342) December 2, 2022
पढ़ाई के साथ मनोरंजन जरूरी है. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना भी एक कला है.
— भारतीय आशीष 🇮🇳 (@imAshishLive) December 2, 2022
🥳
बच्चे यही सब सिखेंगे भविष्य में तो जरा सोचिए भविष्य कैसा होगा
— डाॅली शुक्ला (@Brahmanism__) December 2, 2022
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें टीचर ने अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. कभी कोई खेलते हुए बच्चों को पढ़ाता नजर आया तो कभी कोई हंसी मजाक करते हुए.