निजी गोपनियता नियंत्रणों को लेकर काफी आलोचना झेल चुकी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने निर्णय लिया है कि वह इन नियंत्रणों के इस्तेमाल को और ज्यादा आसान बनाएगी.
इस बारे में फेसबुक के प्रवक्ता एंड्रयू नॉयस ने कहा कि हमें उपभोक्ताओं की तरफ से जो संदेश मिला है उससे यह साफ है की वे फेसबुक के सटीक और व्यापक नियंत्रणों को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन वे इन नियंत्रणों को और आसान रूप में देखना चाहते हैं जिससे इसके इस्तेमाल में उन्हें आसानी हो.
हमने अपने पिछले कुछ हफ्ते उपभोक्ताओं की बातों को सुनने और पूरे विश्व के विशेषज्ञों से इस बारे में राय लेने में बिताया है.
फेसबुक ने यह भी दावा किया कि वह अन्य वेबसाइटों के साथ निजी सूचनाओं को बांटने के तरीकों को सरल बनाना चाहती है. नॉयस ने कहा कि हम इसपर काम कर रहे हैं और जल्दी ही इस बारे में घोषणा करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले महीने लायी गयी अपनी एक सुविधा के चलते फेसबुक को अमेरिका के उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं और यूरोपीय समूह की तरफ से काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि इसके द्वारा फेसबुक अपने 40 करोड़ उपभोक्ताओं की निजता से समझौता कर रही है.
इस सुविधा के तहत कोई भी सहयोगी वेबसाइट फेसबुक के डाटा को इकमहामेधा कर सकती है जो इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग को और ज्यादा मजबूत बनाता है. अमेरिका के चार सीनेटरों ने फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर इस सुविधा पर आपत्ति जताई थी.