scorecardresearch
 

मर्दों को लुभाने के लिए 'लेडी जेम्स बांड' का ये 'कोर्स' उड़ा देगा आपके होश!

रूस की एक पूर्व महिला जासूस अलीया रोजा ने जासूसी के गुर सिखाने लिए महिलाओं के लिए कोर्स शुरू किया है. इसके लिए वे £200 (20 हजार) प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज करती हैं जिसमें वे मर्दों की साइकोलॉजी को लेकर क्लास दे रही हैं.

Advertisement
X
Image: Igor Serdyukov
Image: Igor Serdyukov

जासूसों की दुनिया जितनी दिलचस्प होती है उतनी ही सीक्रेटिव भी. आम लोगों के लिए इनके बीच रहकर भी इन्हें पहचान पाना लगभग नामुमकिन होता है. लोगों को ये बात भी हैरान करती है कि आखिर इन जासूसों की ट्रेनिंग कितनी सख्त होती होगी कि ये इतने रहस्यमयी होते हैं. पूरी दुनिया में कई बड़े जासूसों के किस्से मशहूर हैं लेकिन इन्हें सही पहचान के साथ पब्लिकली मिलना लगभग नामुमकिन होता है. ऐसी ही एक पूर्व रूसी जासूस इन दिनों चर्चा में है.

विदेशी एजेंटों से बातों में उलझाकर बातें उगलवाले की महारथी महिला जासूस अलीया रोजा (Aliia Roza) ने अपने टिप्स और ट्रिक्स को लेकर खुलासा किया है. साथ ही खुद को 'महिला जेम्स बांड' बताने वाली 39 वर्षीय अलीया अब इस गुर को सिखाने लिए £200 (20 हजार) प्रति घंटे का कोर्स चलाती हैं जिसमें वे मर्दों की साइकोलॉजी को लेकर क्लास दे रही हैं.

'कोर्स के लिए चाय पर बुलाती हूं'
 
इस कोर्स से वे हर साल वह  £1.5 मिलियन (लगभग 15 करोड़ रुपये) कमाती है. अलीया के पास 2,000 मेंबर्स की एक टीम है.  आलिया ने कहा कि कोई भी औरत इस कोर्स को कर सकती है. उन्होंने आगे बताया, "जब मैं कोई सेशन रखती हूं तो खास गुर सिखाने के लिए लोगों को फैशन प्रेजेंटेशन या दोपहर की चाय के लिए इनवाइट करती हूं. वहां वो लोग आते हैं,  एक-दूसरे से मिलते हैं, घूमते हैं, शराब पीते हैं और कॉन्टैक्ट बनाते हैं. 

Advertisement

'सोवियत सीक्रेस सर्विसेज में थे माता पिता'

उन्होंने कहा- "मेरी मां और पिता दोनों सोवियत सीक्रेस सर्विसेज का हिस्सा थे, इसलिए मुझे लगता है कि मेरे लिए भी इस पेशे में जाना स्वाभाविक था. उन्होंने मुझे जासूसी के बारे में सब कुछ सिखाया- कैसे चलना है, मेकअप कैसे लगाना है, और, सबसे जरूरी बात यह है कि पुरुषों की साइकोलॉजी को कैसे समझा जाए.

'डेली लाइफ में उतारी खास टेकनीक'

आलीया ने बताया "यह एक महिला जेम्स बॉन्ड होने जैसा था. उन्होंने मेरा चेरिश्मा - मेरा ओरा बनाया - और मर्दों को अट्रैक्ट करने की तकनीक सिखाई. इन सभी तकनीकों को मैंने शुरुआत से ही अपनी डेली लाइफ में अपना लिया था. चाहे आप मोटे हों, छोटे कद के हों..., जो भी हो, आपका ओरा बहुत मायने रखता है.

'दिमाग को धोखा देकर सोचो कि...'

उन्होंने कहा "जरूरी है कि शीशे के सामने खड़े होकर हर दिन खुद को देखें और अपने बारे में पांच अच्छी चीजें ढूंढें जो आपको पसंद हैं.  यह चेहरे की खासियत हो सकती है, या यहां तक ​​कि आपके पैर या हाथ भी हो सकते हैं .यह आपके दिमाग को धोखा देकर यह सोचने जैसा है कि 'मैं एक देवी हूं, बेस्ट हूं'."

क्या कुछ है कोर्स में? 

Advertisement

आलीया अपनी सिखाती हैं कि- 1) कभी भी सवालों के सीधे जवाब न दें. 2) पहली डेट पर कभी भी किसी पुरुष के साथ न सोएं. 3) अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए खुद को सजाए रखें. 4) डेट से पहले खुद को सबसे बेहतर लुक दें 5) ऐसा दिखावा करें कि जिस आदमी के साथ आप डेटिंग कर रहे हैं उसके बारे में आपने कुछ तो सुना है - और उन्हें अनुमान लगाते रहने दें कि यह क्या है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement