scorecardresearch
 

Video: महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किए बर्तन, पार्सल आया तो निकले सिर्फ स्टीकर

दुबई में रहने वाली एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, महिला ने एक वीडियो बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा अपना एक मजेदार अनुभव बताया, जिसे सुन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

Advertisement
X
शॉपिंग एप से मंगवाए बर्तन, पार्सल में मिले सिर्फ स्टीकर्स (सोशल मीडिया ग्रैब)
शॉपिंग एप से मंगवाए बर्तन, पार्सल में मिले सिर्फ स्टीकर्स (सोशल मीडिया ग्रैब)

दुबई की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर घर के लिए कुछ जरूरी सामान ऑर्डर किया था. ऑर्डर जब घर पहुंचा तो महिला ने डिब्बा खोला, अंदर से जो निकला उसे देख पहले तो माथा ठनका, फिर उनकी हंसी छूट गई. ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े अपने इस मजेदार वाकये को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया है. इस वीडियो को देख आप भी हंस पड़ेंगे.

दुबई में रहने वाली एक भारतीय महिला का ऑनलाइन शॉपिंग का मजेदार अनुभव तब वायरल हो गया, जब उन्हें घरेलू सामान और बर्तन के बजाय सिर्फ स्टिकर मिले. सोशल मीडिया प्लेटफार्म  इंस्टाग्राम पर @suchiojha नाम की यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी मां की ऑनलाइन शॉपिंग डिजास्टर का अनुभव बताया है और दिखाया है कि कैसे सिर्फ फोटो और कीमत देखकर, बिना प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन समझे कुछ भी झट से ऑर्डर करने का हाल क्या होता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suchita Ojha (@suchiojha)

लड़की ने बताया मां की फनी ऑनलाइन शॉपिंग हैबिट का वाकया 
उनकी मां के इस मजेदार ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव का सुचिता ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी मां को विश्वास था कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म  से घर के लिए जरूरी सामान पर बहुत बढ़िया डील मिली है. जब मां का ऑर्डर घर पर आया तो उन्हें असली सामान के बजाय सिर्फ सामान के स्टिकर मिले. ये देखकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ.

Advertisement

बिना डिस्क्रिप्शन पढ़े कर दिया ऑर्डर
वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि ये गड़बड़ी उत्पाद विवरण को गलत तरीके से पढ़ने के कारण हुई, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि ये सामान नहीं स्टिकर हैं. ऐसे में यह घटना इस तरह की गलतफहमियों से बचने के लिए हमें जागरूक भी करती है कि हमें उत्पाद विवरण को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 'RCB नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी...' मैच में ऐसा पोस्टर लेकर पहुंची महिला, फोटो वायरल

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है -इसमें साफ लिखा हुआ है कि ये स्टीकर है. दूसरे यूजर ने लिखा है - सिर्फ फोटो देखकर, बिना डिस्क्रिप्शन पढ़े, कोई कैसे ऑर्डर कर सकता. ऐसे में कंपनी को ब्लेम नहीं किया जा सकता. वहीं अधिकांश यूजर्स ने इसे फनी बताया है और ऐसे ही इमोजी डालकर रिएक्ट किया है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement