scorecardresearch
 

UP: कौशांबी में 'कुत्तों की शादी' में शामिल हुए 5 हजार लोग

जब भी शादी के बाद लड़कियों की विदाई होती है तो घरवालों की आंखे नम हो जाती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कुत्तों की शादी रचाई गई. जहां कुत्ते की विदाई नम आंखों से की गई.

Advertisement
X
कौशांबी में हुई कुत्ते की शादी
कौशांबी में हुई कुत्ते की शादी

जब भी शादी के बाद लड़कियों की विदाई होती है तो घरवालों की आंखे नम हो जाती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कुत्तों की शादी रचाई गई. जहां कुत्ते की विदाई नम आंखों से की गई.

इस शादी में सौ-दो सौ नहीं बल्कि 5 हजार लोग शामिल हुए. शादी पूरे रस्मों-रिवाज के साथ की गई और फिर लोगों ने कुत्ते की विदाई की.

Advertisement
Advertisement