इससे पहले कि सॉलस्टाइस (एक तरह से गर्मियों का उत्सव) का उत्सव शुरू होता चीन के युलिन शहर के लोगों ने कुत्तों को मारना और खाना शुरू कर दिया है. डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक युलिन शहर के लोगों ने पारंपरिक तौर पर कुत्तों के मीट और लीची के साथ गर्मियों का यह उत्सव मनाना शुरू कर दिया है.
माना जा रहा है कि लोगों ने एनिमल राइट्स के लिए लड़ने वाले प्रदर्शनकर्ताओं से पार पाने के लिए पहले ही उत्सव मनाना शुरू कर दिया है, जबकि उत्सव आने वाले शनिवार 21 जून को है. 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है और इसी दिन को यहां उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
चीन के माइक्रो ब्लाग्स पर ऐसी तस्वीरें बिखरी पड़ी हैं, जिनमें युलिन शहर के लोग कुत्ते के मीट और लीची का लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि कुछ अन्य तस्वीरों में खाल निकले हुए, पके हुए कुत्ते सड़क किनारे स्टॉल्स पर लटके हुए व टेबल पर रखे हुए दिखायी दे रहे हैं.
युलिन की परंपरा के अनुसार इस उत्सव के मौके पर कुत्ते का मांस व लीची खाने और शराब पीने से लोग सर्दियों में स्वस्थ रहते हैं. हालांकि युलिन की सरकार ने खुद को इस उत्सव से अलग रखा है और सरकार का कहना है कि इसे आधिकारिक तौर पर समर्थन नहीं दिया गया है. यहां तक कि सरकार ने इस तरह के किसी उत्सव के औपचारिक तौर पर होने की बात को ही नकार दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ व्यवसायों और लोगों में यह सिर्फ खान-पान की आदत मात्र है.
इस पूरे मामले से युलिन शहर की नेगेटिव पब्लिसिटी ही हो रही है. इससे समाज में आपसी टकराव भी बढ़ रहा है. जहां कुछ लोग इस तरह के उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं वहीं कुछ लोग एनिमल राइट्स की बात कहकर इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं. इसी तरह से लोगों के कड़े विरोध प्रदर्शन के कारण चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में सदियों पुराने इस तरह के उत्सव को 2011 में रद्द कर दिया गया था.