scorecardresearch
 

तलाक का अनोखा मामला, पति ने वापस मांगी किडनी, पत्नी से कहा- पैसा भी लौटाओ

इस शख्स के अपनी पत्नी से तीन बच्चे हैं. उसने पत्नी की दोनों किडनी खराब होने के बाद अपनी किडनी डोनेट की. लेकिन बाद में पत्नी ने ही तलाक का केस दायर कर दिया.

Advertisement
X
शख्स ने पत्नी से वापस मांगी थी किडनी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
शख्स ने पत्नी से वापस मांगी थी किडनी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

आपने तलाक के कई मामले देखे होंगे, लेकिन ये मामला थोड़ा हटकर है. आमतौर पर सैटलमेंट के तौर पर पति या पत्नी पैसा मांगते हैं. लेकिन इस शख्स ने किडनी ही मांग ली. डॉ रिचर्ड बतिस्ता ने पत्नी से अपनी किडनी वापस मांगी, जो उन्होंने उसे डोनेट की थी. उन्होंने कहा कि अगर किडनी नहीं लौटा सकती तो 1.2 मिलियन पाउंड दो. मामला अमेरिका का है. वहीं ये केस साल 2009 का है. उनकी अपनी पत्नी डॉनेल से साल 1990 में शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. लेकिन पत्नी के बीमार रहने के कारण शादी में दिक्कतें आने लगीं.   

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2001 में बतिस्ता ने अपनी पत्नी को किडनी डोनेट करने का फैसला लिया. उसकी दोनों किडनी फेल हो गई थीं. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पत्नी की जिंदगी बचाना है और दूसरी शादी को संभालना. लेकिन इसके चार साल बाद ही उनकी पत्नी डॉनेल ने तलाक फाइल कर दिया. इससे बतिस्ता काफी निराश हो गए. उन्होंने पत्नी पर अफेयर होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि या तो किडनी वापस करे या पैसा दे.

ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कहा किडनी वापस करना संभव नहीं है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि किडनी वापस देने के लिए डॉनेल का दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा. इससे उसकी जान जाने का खतरा भी है. इसलिए किडनी वापस नहीं दी सकता ही. एक्सपर्ट्स ने ये भी कहा कि अब वो किडनी डॉनेल की हो गई है क्योंकि उसके शरीर में है.

Advertisement

हालांकि बाद में डॉ बतिस्ता की कोई भी मांग पूरी नहीं हुई. नासाउ काउंटी सुप्रीम कोर्ट ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया. कोर्ट ने दस पन्नों का फैसला सुनाया. मैट्रिमोनियल रेफरी जेफरी ग्रोब ने कहा, 'प्रतिवादी का मुआवजा और किडनी मांगना न केवल कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान के विपरीत है, बल्कि संभावित रूप से प्रतिवादी को आपराधिक मुकदमे में फंसा सकता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement