scorecardresearch
 

साईं को भक्‍त ने भेंट की 20 लाख की पालकी

शिरडी के सांई हमेशा भक्तों की मुराद पूरी करते हैं लेकिन भक्त भी साईं की झोली उपहारों से भरने में कभी कमी नहीं करते. दशहरा में साईं की सवारी के लिए एक भक्त ने भेंट की है करीब 20 लाख की चंदन की बेशकीमती पालकी.

Advertisement
X

शिरडी के सांई हमेशा भक्तों की मुराद पूरी करते हैं लेकिन भक्त भी साईं की झोली उपहारों से भरने में कभी कमी नहीं करते. दशहरा में साईं की सवारी के लिए एक भक्त ने भेंट की है करीब 20 लाख की चंदन की बेशकीमती पालकी.

ये चंदन की पालकी है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है और भक्तों की मुराद पूरी करने वाले साईं को ये बेशकीमती तोहफा दिया है मुंबई के एक भक्त ने. पालकी का निर्माण बैंगलोर में हुआ है और इसे तैयार करने में 6 महीने का वक्त लगा है.

खास बात ये है कि जब साईं की सवारी निकलेगी तो इसी पालकी में साईं शहर में घूमेंगे और भक्तों का हाल चाल जानेंगे. अगले गुरुवार को दशहरा है और 93 साल पहले यानी 1918 को इसी दिन साईं ने समाधि ली थी. साईं को पालकी भेंट करने वाले भक्त की ख्वाहिश है कि दशहरा पर साईं इसी पालकी पर भक्तों की मुराद पूरी करने के लिए निकलें.

Advertisement
Advertisement