scorecardresearch
 

दलित जोड़े ने अंबेडकर की प्रतिमा को साक्षी मानकर रचाई शादी

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक दलित जोड़े ने अंबेडकर की मूर्ति को साक्षी मानकर अपनी नई जिंदगी की तरफ कदम बढ़ाए हैं. घर की माली हालत देखते हुए गांव वालों ने भी इसकी स्वीकृति दे दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अग्नि को साक्षी मानकर, सात फेरे लेकर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादियों को तो हम सबने देखा है. लेकिन पहली बार मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक दलित जोड़े ने अंबेडकर की मूर्ति को साक्षी मानकर अपनी नई जिंदगी की तरफ कदम बढ़ाए हैं.

दरअसल वर और वधू, दोनों ही पक्ष शादी का खर्च उठाने में खुद को असमर्थ मान रहे थे. ऐसे में उन्होंने परिजनों के सामने एक प्रस्ताव रखा. उन्होंने दलितों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया. घर की माली हालत देखते हुए गांव वालों ने भी इसकी स्वीकृति दे दी.

25 वर्षीय पंकज कहते हैं, 'शादी दिलों का रिश्ता है इसलिए हमने चमक-धमक में पैसे न बर्बाद करते हुआ ये फैसला लिया. हमें बेहद खुशी है कि लोगों ने हमारा साथ दिया.'

Advertisement

परिवार ने बड़ी मुश्किल से दावत का इंतजाम किया. पंकज के पिता ने अपने परिजनों को धन्यवाद कहते हुए कहा कि मैं अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने आगे बढ़कर हमारी मदद की.

 

Advertisement
Advertisement