scorecardresearch
 

ड्रग से अपराधी कमा चुका था 105 करोड़, कोर्ट ने 105 रुपये लेकर मैटर रफा दफा कर दिया!

Drug Dealer: मार्क ब्रिटेन के लिवरपूल का रहने वाला है. उसे ग्लासगो के हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद 2022 में गिरफ्तार किया गया था. उसे सात साल की कैद हुई है.

Advertisement
X
ड्रग डीलर को केवल एक पाउंड देने होंगे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
ड्रग डीलर को केवल एक पाउंड देने होंगे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक ड्रग डीलर ने गैर कानूनी काम से 10 मिलियन पाउंड (करीब 105 करोड़ रुपये) की कमाई की और अब इसकी भरपाई के लिए उसे केवल 1 पाउंड (105 रुपये) देना है. इसके लिए भी उसे छह महीने का वक्त दिया गया है. इसका नाम मार्क क्विन है. 59 साल का मार्क सोमवार को एडिनबर्ग के हाई कोर्ट में पेश हुआ था. जहां बताया गया कि उसके पास संपत्ति में केवल 1 पाउंड ही बचा है. अगर कोई और संपत्ति पाई जाती है, तो उसे सीज कर लिया जाएगा.

मार्क ब्रिटेन के लिवरपूल का रहने वाला है. उसे ग्लासगो के हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद 2022 में गिरफ्तार किया गया था. उसे सात साल की कैद हुई है.मार्क को सात साल तक फरार रहने के बाद 2021 में ऑपरेशन कपुआस के तहत नीदरलैंड में पकड़ा गया था.

अगस्त 2013 और अप्रैल 2014 के बीच ड्रग्स के मामले में अपनी संलिप्तता के लिए जुलाई 2022 में उसे दोषी साबित किया गया. ऑपरेशन कपुआस की शुरुआत में 2013 में एक फ्लैट पर छापेमारी के दौरान 3 मिलियन पाउंड के ड्रग्स बरामद किए गए थे.

अभियोजक डेविड मैकलीन ने कहा कि यहां पैकेजिंग पर मार्क की उंगलियों के निशान पाए गए हैं. इसके बाद 2014 में उसे एक ट्रक चलाते हुए पकड़ा गया. जिस पर लिवरपूल से स्कॉटलैंड जाने वाले अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही थी. उसे एक नर्सिंग होम तक गाड़ी चलाते और वाहन में सामान लादते देखा गया.

Advertisement

जब यहां छापेमारी की गई तो अंदर से 2 मिलियन पाउंड बरामद हुए. यहां तलाशी के दौरान कई वस्तुएं मिलीं, जिससे संकेत मिला कि इस जगह का इस्तेमाल एम्फैटेमिन तेल से एम्फैटेमिन के उत्पादन और तैयारी के लिए किया जा रहा था. इस बार मार्क के पास बचने का कोई बहाना नहीं था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement