scorecardresearch
 

2015 में याहू पर सबसे ज्यादा चर्चा गाय की हुई, 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' घोषित

सर्च इंजन याहू इंडिया का कहना है कि इस साल उसके विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ‘गाय’ शब्द की खूब चर्चा हुई और भोली भाली गाय उसके लिए ऑनलाइन दुनिया की ‘पर्सनैलिटी आफ द ईयर’ बन गई.

Advertisement
X
'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' बन गईं गौमाता
'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' बन गईं गौमाता

सर्च इंजन याहू इंडिया का कहना है कि इस साल उसके विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ‘गाय’ शब्द की सबसे ज्यादा चर्चा हुई और भोली भाली गाय उसके लिए ऑनलाइन दुनिया की ‘पर्सनैलिटी आफ द ईयर’ बन गई.

पूरे साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही गौमाता
याहू ने भारत के लिए सालाना समीक्षा (2015) में यह निष्कर्ष निकाला है. इस समीक्षा में वह सालभर की सबसे चर्चित घटनाओं, हस्तियों, मुद्दों पर विचार करता है. इसके अनुसार ऑनलाइन दुनिया में इस साल गाय शब्द उस समय अचानक चर्चा में आया जब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. इसके बाद तो अनेक घटनाओं के चलते यह शब्द कहीं न कहीं चर्चा में बना रहा. इसके अनुसार राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी सबसे चर्चित (टॉप न्यूजमेकर) में से एक रहे. इस श्रेणी में नीतीश कुमार व अरविंद केजरीवाल भी हैं.

Advertisement
Advertisement