scorecardresearch
 

45 मिनट तक कपल का रोमांस चला लाइव, धार्मिक कार्यक्रम में लोग हुए शर्मसार!

Zoom कॉल के दौरान कपल का वीडियो ऑन था और उनके निजी पल कैमरे में रिकॉर्ड हो रहे थे. हैरानी की बात ये है कि कपल 45 मिनट तक रोमांस करते रहे.

Advertisement
X
कपल की सांकेतिक फोटो- (credit: Getty)
कपल की सांकेतिक फोटो- (credit: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैमरा ऑफ करना भूल गया था कपल
  • निजी पल हो गए रिकॉर्ड

हाल के दिनों में ऑनलाइन मीटिंग का चलन बढ़ा है, जहां लोग वर्चुअली एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं. लेकिन एक कपल से ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ऐसी गलती हो गई, जिसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. 

दरअसल, कपल Zoom कॉल के जरिए यहूदियों के एक धार्मिक कार्यक्रम (Bat Mitzvah of Temple Beth El ) में शिरकत कर रहे थे. इस कार्यक्रम में कई और लोग भी मौजूद थे. कपल के अलावा सबने अपने कैमरे और स्पीकर ऑन कर रखे थे. कपल को लगा वो म्यूट पर हैं और उनका वीडियो भी ऑफ है. 

लेकिन यहीं पर उनसे बड़ी गलती हो गई. असल में Zoom कॉल के दौरान कपल का वीडियो ऑन था और उनके निजी पल कैमरे में रिकॉर्ड हो रहे थे. हैरानी की बात ये है कि कपल 45 मिनट तक रोमांस करता रहा. उन्हें इस बात का आभास ही नहीं हुआ की उनका कैमरा ऑन है. 

हालांकि, इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कपल ने इसपर ध्यान नहीं दिया. बात में जब किसी ने उन्हें पर्सनल मैसेज किया तो कपल शर्मिंदा हो गए.

Advertisement

घटना अमेरिका के Minneapolis की है. कपल की पहचान उजागर नहीं की गई है. वीडियो में कपल को रोमांस करते हुए, नेकेड हालत में कमरे में टहलते हुए देखा गया. 

हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है जिसमें Zoom कॉल के दौरान किसी कपल को ऐसी हालत में देखा गया हो. इससे पहले ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दरअसल, कोरोना काल में ऑनलाइन मीटिंग्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. लोग फिजिकली वार्तालाप से ज्यादा वर्चुअली मीटिंग पर जोर दे रहे हैं, ताकि कोविड के खतरे से बचा जा सके. 

Advertisement
Advertisement