उत्तरी चीन में एक कपल की शादी का दावत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें 140 मेहमानों को 22,000 युआन (25 लाख रुपये) के खाने खिलाए गए. ये कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन यहां कुछ ऐसा सामने आया जिस वजह से इस शादी की काफी चर्चा हो रही है.
सिचुआन ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार, बुफे के रूप में आयोजित इस दावत के अंत में रेस्टोरेंट ने कपल को बिल दिया. इस बिल को देखकर लोग हैरान रह गए. क्योंकि बिल दो मीटर लंबा था. इतने लंबे बिल ने इंटरनेट पर काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
रेस्टोरेंट में जाकर रचाई शादी
26 साल की दुल्हन और उसके 27 वर्षीय पति ने 1 मई को शांक्सी प्रांत के ताइयुआन में प्रसिद्ध हॉटपॉट श्रृंखला हैडिलाओ के एक आउटलेट में अपनी शादी का जश्न मनाया. झाओ नाम की दुल्हन ने बताया कि बहुत कम समय में शादी की सूचना मिलने के कारण हम पारंपरिक शादी की तैयारी नहीं कर सके.
अंतिम समय में रद्द हो गया था वेडिंग वेन्यू
एक दोस्त ने हमारी शादी हॉटपॉट रेस्तरां में आयोजित करने का सुझाव दिया. मेरे पति और मैं दोनों ही हैडिलाओ के फैन हैं और एक बार हमने मजाक में कहा था कि शायद हमारी शादी वहां हो सकती है. अंतिम समय में हमारे शादी की वेन्यू रद्द होने के कारण, हैडिलाओ में शादी के उस विचार को वास्तविकता में बदलने के लिए सोचना पड़ा.
शादी को लेकर आकर्षक तरीके से सजाया गया था रेस्टोरेंट
ताइयुआन में हैडिलाओ ने जोड़े की शादी के रिजर्वेशन को स्वीकार लिया. इसके साथ ही बुक किए जगह को काफी अच्छे तरीके से डेकोरेट किया गया. दीवारों को सजाया गया, साइनेज और प्रवेश द्वार पर लाल गुब्बारे के मेहराब सजाए गए.
पारंपरिक शादी से अलग था सबकुछ
पारंपरिक चीनी शादियों में अक्सर भव्य भोज और महंगी शराब का आयोजन किया जाता है। पूर्वी जियांग्सू और झेजियांग प्रांतों जैसे विकसित क्षेत्रों में, 10 लोगों के लिए एक टेबल की कीमत आम तौर पर कम से कम 5,000 युआन (60 हजार रुपये) होती है. ऐसे में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में शादी रचाना भी इस शादी के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.
रेस्टोरेंट का दो मीटर लंबा बिल बना चर्चा का विषय
वहीं दावत के बाद रेस्टोरेंट के तरफ से दिये गए दो मीटर लंबे बिल ने सबका अपनी तरफ ध्यान खींचा. इतने लंबे बिल को लेकर कपल ने फोटो शूट भी कराया. अब इस बिल और शादी की तस्वीरें भी चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.