गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सोमवार को गृहमंत्री को जबान संभालने की नसीहत दे डाली. चिदंबरम ने रविवार को कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है.
भट्टाचार्य ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि यह राजनेताओं की भाषा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे कहूंगा कि जबान संभालें. मैंने उनसे कहा है कि विपक्ष से सरकार के साथ सहयोग करने के लिए कहा जाए.’’ चिदंबरम के बयान के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा, मैं उसे नहीं मानता. मुझे अपनी जिम्मेदारी पता है. मुझे अपना काम करने दिया जाए और वह अपना काम करें.’’ गृह मंत्री ने कल लालगढ़ यात्रा के दौरान राज्य में अंतरदलीय संघर्षों पर अप्रसन्नता जाहिर की थी और कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि इन्हें रोकना उनकी जिम्मेदारी है.
भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें उनकी जिम्मेदारी पता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी जिम्मेदारियां निभाने की कोशिश कर रहा हूं. राज्य में कानून व्यवस्था के हालात के बारे में मेरा अपना नजरिया है. उन्होंने मुझे अपना नजरिया बताया और मैंने उन्हें अपना.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने उन्हें यह भी बताया कि यदि विपक्ष सहयोग नहीं करता तो कानून व्यवस्था बनाये रखना बहुत कठिन है.’’