पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने रविवार को स्वीकार किया कि माओवादी नेता किशनजी द्वारा नियमित तौर पर राज्य के नौकरशाहों सहित जाने माने लोगों को फोन किये जाने के बावजूद उसके ठिकाने की थाह पाना मुश्किल है.
भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मोबाइल टावर की शिनाख्त कर सकते हैं, लेकिन इलाके में उसके ठिकाने की थाह पाना मुश्किल है.’’ मुख्यमंत्री ने यह बात उस वक्त कही, जब उनसे राज्य के मुख्य सचिव (पर्यावरण) मदन लाल मीणा को कथित रूप से किशनजी द्वारा किये गये फोन के बारे में पूछा गया.
भट्टाचार्य ने कहा कि यह माओवादी नेता रोजाना सैकड़ों पत्रकारों से बात कर रहा है, इसके बावजूद उसे पकड़ पाना मुश्किल है.