CBSE बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बिहार की रहने वाली श्रीजा ने 10वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप किया है. उन्होंने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. सोशल मीडिया पर श्रीजा के संघर्षों की कहानी वायरल हो रही है, जिसे सुनकर हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.
एक वीडियो में श्रीजा की नानी बताती हैं कि श्रीजा के जन्म के 4 साल बाद ही उसके सिर से मां का साया हट गया था. मां के गुजरने के कुछ समय बाद पिता ने भी उसे घर से निकाल दिया और दूसरी शादी रचा ली. श्रीजा अपने नाना-नानी के घर पल-बढ़ी. वहीं रहकर उन्होंने पढ़ाई की और अब दसवीं में बिहार टॉप कर इतिहास रच दिया.
कभी श्रीजा से मिलने नहीं आए पिता
श्रीजा की नानी कहती हैं कि उसके पिता ने दूसरे शादी करने के बाद कभी बच्चों का मुंह नहीं देखा. वो कभी बेटी से मिलने नहीं आए. लेकिन आज उन्हें पछतावा हो रहा होगा. आज जो जश्न उनके घर पर हो रहा है, वो श्रीजा के पिता के यहां पर हो सकता था. श्रीजा की उपलब्धि पर नानी बेहद खुश हैं. वो कहती हैं- हम तो पाल लिए, अब वो पछताएगा.
श्रीजा जिसकी मां का देहांत हुआ पिता ने घर से निकाल दिया उसने नानी के यहां रहकर CBSE की दसवीं की परीक्षा में 99.40 अंक प्राप्त किए।
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 24, 2022
श्रीजा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो जीवन में हताश हो जाते है। हताश न होना ही सफलता का मूल है और यही परम सुख है। pic.twitter.com/bNE8J718Sw
जाहिर तौर पर श्रीजा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद जमकर मेहनत की और आज वह सभी के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
श्रीजा जिसकी मां का देहांत हुआ पिता ने घर से निकाल दिया उसने नानी के यहां रहकर CBSE की दसवीं की परीक्षा में 99.40 अंक प्राप्त किए।
— Sarita Kaushik (@SaritaKaushik05) July 24, 2022
श्रीजा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो जीवन में हताश हो जाते है। हताश न होना ही सफलता का मूल है और यही परम सुख है। pic.twitter.com/a1Zk7oTUjm
ट्विटर यूजर मनोहर चौधरी ने लिखा- होनहार बिरवान के होत चिकने पात. श्रीजा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पीजे मिश्रा लिखते हैं- भगवान करें कि श्रीजा अपने जीवन में इतना आगे बढ़े कि उनको छोड़ने वाले और ज्यादा पछताएं. सरिता कौशिक कहती हैं- श्रीजा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो जीवन में हताश हो जाते हैं.
होनहार बिरवान के होत चिकने पात। #श्रीजा को बहुत बहुत शुभकामना।
— Manohar Choudhary (@ManoharLive) July 24, 2022
श्रीजा नाम देवी लक्ष्मी का पर्याय है लेकिन माँ सरस्वती की पूरी कृपा है।श्रीजा ने 99.4 अंक लेकर सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बिहार टॉप किया है।माँ के गुजरने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली।ऐसे में श्रीजा ननिहाल में पल रही है। नतिनी के लिए नानी के चेहरे पर गर्व के भाव हैं। pic.twitter.com/vJXOGd6it3
— भारत वाणी 🇮🇳 (@bharatwaani) July 23, 2022
बिना माँ और बाप की बेटी श्रीजा ने सीबीएसई 10 वीं में स्टेट टॉपर बनकर एक मिसाल कायम की 👍👌#CBSEResult @NitishKumar pic.twitter.com/UjrRVPsLK5
— Saurav Kumar (@SauravKu_News24) July 23, 2022
अजित नाम के यूजर ने लिखा- श्रीजा के मामा-मामी और नाना-नानी को दंडवट प्रणाम. बरुन लिखते हैं- नानी की बात और श्रीजा का चेहरा दोनों देखने के बाद आंखों में आसूं भर आए. यूजर्स ने श्रीजा को बिहार टॉप करने पर खुलकर बधाई दी है. लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.