scorecardresearch
 

चलती ट्रेन में कराहता रहा स्टाफ मेम्बर, बेरहम मैनेजर ने इतना पीटा कि मुड़ गई स्टील की छड़

चलती ट्रेन में कैटरिंग मैनेजर ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं. कैटरिंग स्टाफ का सदस्य बुरी तरह रो रहा था, लेकिन मैनेजर उसे स्टील की छड़ी, लात और घूसों से उसे पीटता ही जा रहा था.

Advertisement
X
कैटरिंग स्टाफ को बेरहमी से पीटता मैनेजर (फोटो/Twitter videograb)
कैटरिंग स्टाफ को बेरहमी से पीटता मैनेजर (फोटो/Twitter videograb)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टाफ की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल
  • IRCTC ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान

चलती ट्रेन में कैटरिंग मैनेजर ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं. कैटरिंग स्टाफ का सदस्य बुरी तरह रो रहा था, लेकिन मैनेजर उसे स्टील की छड़, लात और घूसों से पीटता ही जा रहा था. हैरानी की बात तो ये है कि मैनेजर को कोई रोकने वाला भी नहीं था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों में गुस्सा है. युवक को इंसाफ दिलाने और बेरहम मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. 

वायरल हो रहा ये वीडियो गुवाहाटी से हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मैनेजर द्वारा कैटरिंग स्टाफ को पीटा जा रहा है. पहले तो मैनेजर उसे खाना बनाने वाली स्टील की छड़ से पीटता है. एक के बाद एक कर कई बार उसे स्टील की छड़ी से वार किए. कितनी तेज ये प्रहार था, अंदाजा महज इससे लगाया जा सकता है कि स्टील की छड़ी भी मुड़ गई. इस दौरान अन्य स्टाफ मैनेजर को रोकता है, लेकिन वह किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं था. स्टील की छड़ी हाथ से छूटी तो मैनेजर ने लात और घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 1 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'ट्रेन मैनेजरों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, जो अपने स्टाफ के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, दिन रात मेहनत करने के बाद ऐसा सलूक इनके साथ? इतनी बेरहमी से कौन मारता है.'

Advertisement
स्टाफ की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और रिप्लाई करते हुए लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर आईआरसीटीसी द्वारा बयान जारी किया गया है. ट्वीट कर बताया गया है कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है. संबंधित स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement