जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर आरएसएस के विरोध एवं पार्टी के अंदर मत भिन्नता का सामना कर रही भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की.
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘जनगणना में जाति को शामिल करने पर हमने संसद में अपना विचार प्रकट किया था. लेकिन मुद्दे पर कल प्रधानमंत्री के बयान के बाद कुछ भ्रम है. हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और फिर कोई निर्णय करना चाहिए.’’ सूत्रों ने कहा कि जाति आधारित जनगणना पर भाजपा बंटी हुई है क्योंकि आरएसएस इसके खिलाफ है. आरएसएस नेता सुरेश जोशी ने रविवार को कहा कि जाति से समाज बंट जाएगा.